गोड्डा:झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (झारोटेफ) द्वारा रांची के जिला स्कूल में आयोजित कर्मचारी संकल्प महासम्मेलन में भाग लेने के लिए गोड्डा जिले के विभिन्न विभागों से करीब 1500 कर्मचारी शुक्रवार को रांची के लिए रवाना हुए। झारोटेफ गोड्डा के अध्यक्ष डॉ. सुमन कुमार, सचिव सुभाष चंद्र, कोषाध्यक्ष विद्यानंद प्रसाद, संयुक्त सचिव सज्जाद आलम और आशुतोष पांडेय, साथ ही झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष शम्स परवेज़ व उपाध्यक्ष बजरंगी प्रसाद के नेतृत्व में कर्मचारी करेंगे शिरकत।महासम्मेलन में राज्य के सभी जिलों से करीब एक लाख कर्मचारियों के जुटने की संभावना जताई जा रही है। सम्मेलन का उद्देश्य राज्यकर्मियों की 11 सूत्री मांगों को सरकार तक मजबूती से पहुंचाना है। प्रमुख मांगों में शिशु शिक्षण भत्ता, शिक्षकों को एमएसीपी का लाभ और सभी राज्यकर्मियों की सेवानिवृत्ति आयु 62 वर्ष करने जैसी महत्वपूर्ण मांगें शामिल हैं।झारोटेफ द्वारा चलाया जा रहा यह आंदोलन अब अपने अंतिम चरण में है। महासंघ का कहना है कि यदि सरकार उनकी मांगों पर शीघ्र निर्णय नहीं लेती, तो आंदोलन को और अधिक व्यापक रूप दिया जाएगा।
-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें