Mihijam News (Jamtara) नगर परिषद् हर वार्ड में जाकर विरोध कर रहे लोगो को जागरूक करेगी


ग्राम समाचार मिहिजाम: करीब 20 दिन से मिहिजाम में कचरा उठाओ नही हो रहा है, राजबाड़ी में प्रस्तावित कचरा प्रबन्धन का कुछ लोग विरोध कर रहे हैं। जिसके चलते कचरा नही उठ रहा है। कचरा नही उठने से शहर में विकराल स्थिति उतपन्न होते जा रही है। स्थिति से निपटने के लिए नगर परिषद् मिहिजाम अब हर वार्ड में जाकर विरोध कर रहे लोगो को जागरूक करेगी। इसके लिए प्रोजेक्टर के माध्यम से कचरा प्रबंधन से बहुपयोगी लाभ के बारे में बताकर लोगो के भरम को दूर करने का काम करेगी। गुरुवार को इसी सिलसिले में सद्भावना नगर भवन में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम को समझने आकांक्षा इंटरप्राइजेज की टीम ने स्लाइडर पर प्रदर्शित किया। कार्यपालक नगर परिषद मिहिजाम रामाश्रय दस ने बताया कि ये व्यवस्था गिरिडीह में कई जा चुकी है। जहाँ किसी को कोई परेशानी नही हो रही है। लोग इन बातों को समझे कि इसके बनने से सभी लाभान्वित होंगे। इस अवसर पर अध्यक्ष कमल गुप्ता, उपाध्यक्ष शांति राय, सिटी मैनेजर, वार्ड पार्षद झिमली मजूमदार, मनीषा महतो, अरुण यादव, अंकिता राउत, राहुल शर्मा, विष्णु मुर्मू व अन्य उपस्थित थे।
रोहित शर्मा, ब्यूरो, जामताड़ा
Share on Google Plus

Editor - रोहित शर्मा, जामताड़ा

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें