Rewari News : भगवान श्री जगन्नाथ महाराज रथयात्रा महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया

रेवाड़ी में भगवान जगन्नाथ जी की रथ यात्रा निकालते गणमान्य. 

ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : भगवान श्री जगन्नाथ महाराज रथयात्रा महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। श्री जगन्नाथ जी यात्रा के संयोजक पंडित श्रीचंद भारद्वाज के दिशानिर्देशन में रथ यात्रा निकाली गई। श्री जगन्नाथ जी  मंदिर के व्यवस्थापक स्वामी टेकचन्द गौड़ ने बताया कि किसी भी धार्मिक कार्य मे शामिल होना बड़े शौभाग्य से होता है।इस अवसर पर अमित यादव ने कहा कि जीवन में सभी जनमानस को धार्मिक कार्यो में जरूर समय निकाल कर शामिल होना चाहिए। लाला पूर्णचंद भट्टवाले ने भगवान जगन्नाथ की आरती कर आशीर्वाद लिया उन्होंने कहा कि भगवान जगन्नाथ की यात्रा में शामिल होकर सभी श्रद्धालु धन्य हो गए है तथा अनाज मंडी के समस्त व्यापारियों ने सामुहिक रूप से  शिव मंदिर प्रांगण में भव्य आरती कर यात्रा में शामिल सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद कराया व 3 घंटे विश्राम के बाद पुनः यात्रा शहर के मुख्य बाजारों से होते हुए देर सायं वापिस जगन्नाथ मंदिर पर सम्पूर्ण हुई।सभी अतिथियों का स्वामी टेकचन्द गौड़ द्वारा स्वागत किया गया।रथ यात्रा में शहनाई पार्टी  यात्रा में शामिल रही । यात्रा में श्रद्धालुओं के लिए लोगों ने शहर में जगह जगह मीठा जल, ठंडाई की स्टाल लगाकर वितरण किया। रथयात्रा में राधेश्याम मित्तल, राकेश अग्रवाल पालहवासिया, सुरेश गर्ग, नरेश मित्तल, राजेन्द्र सिंहल, दिनेश खण्डेलवाल, अनिल गर्ग, बलवन्त कौशिक, अशोक मुदगिल, मोहन तिवाड़ी, सुभाष अग्रवाल, दुष्यंत मुदगिल, संजय सचदेवा, रामपाल यादव एडवोकेट, रमेश गुप्ता, कपिल गुप्ता एडवोकेट, राजेश शर्मा, विजय त्यागी, ब्रिजेश अग्रवाल, हेतराम अग्रवाल, मोनू कोटिया, कपिल शर्मा, सरोज भारद्वाज, आदि उपस्थित रहे।
Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें