GoddaNews: पुलिस अधीक्षक वाई एस रमेश ने किया राजाभीठा थाना का औचक निरीक्षण





औचक निरीक्षण कर निकलते पुलिस अधीक्षक

औचक निरीक्षण करते पुलिस अधीक्षक 

ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:- पुलिस अधीक्षक गोड्डा वाई एस रमेश के द्वारा बोआरीजोर प्रखंड के  राजाभीठा थाना का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान रिकॉर्ड संधारण, सीरिस्ता, हाजत, मालखाना, थाना कार्यालय आदि के कार्यो का गहन अवलोकन कर लंबित मामलो का जल्द निष्पादन, गंभीर मामलों में त्वरित कार्यवाही, दागी वारंटियों, संदिग्ध, फिरारियों की सूची बना उनकी गिरफ्तारी करना व विधि व्यवस्था को सुदृढ़ बनाते हुए अपराध नियंत्रण हेतु सजग एवं अलर्ट रहने के निर्देश दिए एवं नियमित वाहनों की जाँच करने, हेलमेट और मास्क पहनने के प्रति जागरूक करने के भी निर्देश दिए गए।जिले में कोरोना संक्रमण से भयमुक्त होकर जिले में सुकून भरी जिंदगी जिलेवासी जी सके ,जिसके लिए पुलिस प्रशासन 24 घंटे मुस्तैद है। ज्ञात हो कि निरंतर पुलिस अधीक्षक गोड्डा  वाई एस रमेश के द्वारा हरेक थाना क्षेत्रों का भ्रमण कर पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं ताकि विधि व्यवस्था को और भी सुदृढ़ किया जा सके। में जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बचाव एवं रोकथाम के लिए जिले की जनता को संदेश दिए गए कि बिना मास्क पहने,कभी भी बाहर नहीं निकले, इनके लिए पुलिस विभाग के द्वारा लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है। अधिकांश संख्या में लोग जागरूक भी हुए हैं परंतु प्रत्येक व्यक्तियों को मास्क पहनकर बाहर निकलने की सलाह उनके द्वारा दी गई। साथ ही साथ सोशल डिस्टेंसिंग को बरकरार रखते हुए लोग बाहर में हाट बाजार में सामानों अथवा अन्य बस्तुओं की खरीदारी करेंगे। ताकि कोरोना जैसे भयानक संक्रमण से बचा जा सके। मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोड्डा हेडक्वार्टर कामेश्वर प्रसाद सिंह एवं अन्य पुलिस पदाधिकार  उपस्थित थे|
Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें