ग्राम समाचार, बोआरीजोर। गोड्डा जिला के बोआरीजोर प्रखंड अंतर्गत लीलतारी-2 के पंचायत भनव में शुक्रवार को JSLPS (झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी) के तहत बाघमारा संकुल संगठन की वार्षिक आमसभा आयोजित की गई।
इस मौके पर बोरियो विधानसभा के विधायक धनंजय सोरेन अनुपस्थित रहे, लेकिन उनकी जगह झामुमो बोआरीजोर प्रखंड अध्यक्ष सह केंद्रीय समिति सदस्य सुनील मरांडी ने कार्यक्रम में शिरकत की। इस आमसभा में बड़ी संख्या में महिलाओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।
सभा को संबोधित करते हुए सुनील मरांडी ने कहा कि महिला समूह समाज में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने महिलाओं को सरकार की योजनाओं के तहत महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, जागरूकता, साक्षरता, समान दर्जा, आजीविका और आत्मनिर्भरता के लिए लगातार काम करने का आह्वान किया।
उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार के हर प्रयास में महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी और जहाँ भी उनकी मदद की ज़रूरत होगी, वे हर संभव सहयोग करेंगे। कार्यक्रम में लीलतारी-2 पंचायत की मुखिया साँझला कोड़ा, झामुमो पंचायत सदस्य अरुण मुर्मू, साइमन टुडू, पंचायत संगठन की सभी महिलाएं और झामुमो के सक्रिय सदस्य मौजूद रहे।



0 comments:
एक टिप्पणी भेजें