ग्राम समाचार गोड्डाः- मंगलवार 21 अप्रैल को पथरगामा के अंचलाधिकारी राजू कमल के नेतृत्व में रूपुचक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में क्वॉरेंटाइन में रह रहे दिल्ली के एंबुलेंस चालक और खलासी को प्रवासी क्वॉरेंटाइन सेंटर जिला अंतर्गत मोतिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया।मालूम हो कि चरका घाट एक महिला की मौत ब्रेन ट्यूमर से दिल्ली में हो गई थी।उसी की लाश को एंबुलेंस है उसके घर लाया गया था। तब से परिवार वालों सहित ड्राइवर और खलासी को रूपुचक में क्वॉरेंटाइन में रखा गया था।जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने पर सभी को मुक्त कर दिया गया है।सिर्फ एंबुलेंस के ड्राइवर और खलासी रह गए थे।आज उसे भी प्रशासन की मदद से प्रवासियों के लिए बना क्वॉरेंटाइन सेंटर मोतिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया।
Godda News: पथरगामा के दो प्रवासियों को मोतिया सीएचसी भेजा गया
ग्राम समाचार गोड्डाः- मंगलवार 21 अप्रैल को पथरगामा के अंचलाधिकारी राजू कमल के नेतृत्व में रूपुचक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में क्वॉरेंटाइन में रह रहे दिल्ली के एंबुलेंस चालक और खलासी को प्रवासी क्वॉरेंटाइन सेंटर जिला अंतर्गत मोतिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया।मालूम हो कि चरका घाट एक महिला की मौत ब्रेन ट्यूमर से दिल्ली में हो गई थी।उसी की लाश को एंबुलेंस है उसके घर लाया गया था। तब से परिवार वालों सहित ड्राइवर और खलासी को रूपुचक में क्वॉरेंटाइन में रखा गया था।जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने पर सभी को मुक्त कर दिया गया है।सिर्फ एंबुलेंस के ड्राइवर और खलासी रह गए थे।आज उसे भी प्रशासन की मदद से प्रवासियों के लिए बना क्वॉरेंटाइन सेंटर मोतिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें