गोड्डा, 25 जून 2025 — आज समाहरणालय सभागार में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अंजली यादव और पुलिस अधीक्षक, गोड्डा मुकेश कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में परिवहन विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में उपायुक्त ने जिले के विभिन्न स्थानों पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने ट्रैफिक पुलिस और पदाधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा कि कोई भी वाहन चालक बिना हेलमेट या सीट बेल्ट के वाहन न चलाए।
जिला परिवहन पदाधिकारी कंचन कुमारी भुदोलिया को जिले में निबंधित सभी वाहनों के डॉक्यूमेंट रिकॉर्ड की जांच करने, सघन जांच अभियान चलाकर पुराने वाहनों की जांच करने, और वाहनों के प्रदूषण प्रमाण पत्र, लाइसेंस तथा रजिस्ट्रेशन की जांच करने के निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने सड़क दुर्घटनाओं की अद्यतन स्थिति, अतिक्रमण, हिट एंड रन मामलों, सड़क जागरूकता कार्यक्रमों और यातायात व्यवस्था सहित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त, उपायुक्त ने जिला खनन पदाधिकारी सन्नी कुमार को खनन क्षेत्रों में अवैध परिवहन और अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए निर्देशित किया।
बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी महागामा आलोक वरण केसरी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महागामा चंद्रशेखर आजाद, पुलिस उपाधीक्षक हेडक्वार्टर जेपीएन चौधरी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सह जिला नजारत उपसमाहर्ता श्रवन राम, जिला परिवहन पदाधिकारी कंचन कुमारी भुदोलिया, संबंधित अंचलों के अंचलाधिकारी, संबंधित थानों के थाना प्रभारी और परिवहन विभाग के कर्मीगण उपस्थित रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें