गोड्डा, 25 जून 2025 — आज जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अंजली यादव और पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक हुई।
बैठक में उपायुक्त ने अवैध पत्थर, बालू और कोयला खनन को रोकने के लिए पिछली बैठक में लिए गए निर्णयों के अनुपालन की बिंदुवार समीक्षा की। उन्होंने जिला खनन पदाधिकारी सन्नी कुमार से की गई कार्रवाई का ब्योरा लिया और उन्हें अवैध खनन, परिवहन, और भंडारण करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही, अवैध रूप से खनिज लदे वाहनों की भी जांच करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने कहा कि अवैध खनन रोकने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अंचल अधिकारी और थाना प्रभारी सभी को मिलकर समन्वय से काम करना चाहिए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि खनन कार्यों में राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT) के नियमों का उल्लंघन नहीं होना चाहिए।
इसके अतिरिक्त, उपायुक्त ने सभी थाना प्रभारियों से उनके क्षेत्र में स्थित बालू घाटों की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने अंचल अधिकारी और थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि वे अपने क्षेत्र में पड़ने वाले बालू घाटों पर चौकीदार की ड्यूटी लगाएं, जुगाड़ गाड़ी से बालू उठाने वालों को चिह्नित करें, और अवैध बालू उठाव में संलिप्त वाहनों को पकड़कर तुरंत प्राथमिकी दर्ज करें।
इस अवसर पर वन प्रमंडल पदाधिकारी पवन बाघ, अपर समाहर्ता गोड्डा प्रेमलता मुर्मू, अनुमंडल पदाधिकारी महागामा आलोक वरण केसरी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महागामा चंद्रशेखर आजाद, पुलिस उपाधीक्षक हेडक्वार्टर जेपीएन चौधरी, जिला परिवहन पदाधिकारी कंचन कुमारी भुदोलिया, जिला खनन पदाधिकारी सन्नी कुमार सहित सभी अंचलाधिकारी मौजूद थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें