ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः
भारतीय ट्रेड यूनियन सेंटर के केंद्रीय कमेटी के आह्वान पर आज 21 अप्रैल 2020 को, कोरोना वायरस जैसे महामारी से उत्पन्न समस्याओं की ओर केन्द्र सरकार का ध्यान आकृष्ट करने के लिए गोड्डा जिला के CITU जिला अध्यक्ष बबीता कुमारी आनंद ने पुत्र निखिल आनन्द के साथ अपने घर के दरवाजे पर मांगों का पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया।बबीता कुमारी आनंद ने पोस्टर के माध्यम से मांग रखी है कि,भाषण नहीं एक्शन और राशन चाहिए।आंगनवाड़ी सहायिका सेविका, पोषण सखी, रसोईया संयोजिका आदि महिला अनुबंध कर्मियों को वेतन और प्रोटेक्शन चाहिए।कोविड - 19 से लड़ रहे सभी स्वास्थ्य कर्मियों,सफाई कर्मियों एवं अन्य सहायकों को सुरक्षा उपकरण देने और सभी को समान रूप से 50 लाख,के बीमा दायरे में लाने की मांग की। सभी मज़दूरों,किसानों,गरीब परिवारों को तीन माह का राशन के साथ-साथ ₹ 7500 प्रतिमाह राशि उपलब्ध कराने,सभी घरों को सैनेटाईज करने,अफवाहों को रोकने की मांग की। बड़े-बड़े कंपनियों,उद्योगपतियों के द्वारा किये जा रहे मजदूरों की छटनी को रोकने,विभिन्न राज्यों में फँसे प्रवासी मजदूरों की अविलंब सहायता करने मांग की।साथ ही कोरोना जैसी महामारी के संकट में केन्द्र एवं राज्य की सरकारों से आम जनता को हर तरह से मदद करने की अपील की।
भारतीय ट्रेड यूनियन सेंटर के केंद्रीय कमेटी के आह्वान पर आज 21 अप्रैल 2020 को, कोरोना वायरस जैसे महामारी से उत्पन्न समस्याओं की ओर केन्द्र सरकार का ध्यान आकृष्ट करने के लिए गोड्डा जिला के CITU जिला अध्यक्ष बबीता कुमारी आनंद ने पुत्र निखिल आनन्द के साथ अपने घर के दरवाजे पर मांगों का पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया।बबीता कुमारी आनंद ने पोस्टर के माध्यम से मांग रखी है कि,भाषण नहीं एक्शन और राशन चाहिए।आंगनवाड़ी सहायिका सेविका, पोषण सखी, रसोईया संयोजिका आदि महिला अनुबंध कर्मियों को वेतन और प्रोटेक्शन चाहिए।कोविड - 19 से लड़ रहे सभी स्वास्थ्य कर्मियों,सफाई कर्मियों एवं अन्य सहायकों को सुरक्षा उपकरण देने और सभी को समान रूप से 50 लाख,के बीमा दायरे में लाने की मांग की। सभी मज़दूरों,किसानों,गरीब परिवारों को तीन माह का राशन के साथ-साथ ₹ 7500 प्रतिमाह राशि उपलब्ध कराने,सभी घरों को सैनेटाईज करने,अफवाहों को रोकने की मांग की। बड़े-बड़े कंपनियों,उद्योगपतियों के द्वारा किये जा रहे मजदूरों की छटनी को रोकने,विभिन्न राज्यों में फँसे प्रवासी मजदूरों की अविलंब सहायता करने मांग की।साथ ही कोरोना जैसी महामारी के संकट में केन्द्र एवं राज्य की सरकारों से आम जनता को हर तरह से मदद करने की अपील की।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें