Rewari News :: VB G RAM G बिल विकसित भारत के निर्माण में ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ साबित होगा :: लतिका शर्मा

भाजपा रेवाड़ी जिला कार्यालय में महत्वपूर्ण कार्यशाला संपन्न; महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष लतिका शर्मा, जिला प्रभारी नसीम अहमद और जिला अध्यक्ष डॉ वंदना पोपली ने विपक्ष के झूठ को तथ्यों से बेनकाब किया।


भारतीय जनता पार्टी रेवाड़ी जिला कार्यालय में आज, दिनांक 18 जनवरी 2026 को दोपहर 1:30 बजे, मोदी सरकार के क्रांतिकारी एक्ट “वीबी जी राम जी” (VB G RAM G) के विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता भाजपा की कर्मठ जिला अध्यक्ष डॉ. वंदना पोपली ने की। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा लाए गए इस नए एक्ट की बारीकियों को समझना, जन-जन तक इसके लाभ पहुँचाना और विपक्ष द्वारा फैलाए जा रहे भ्रामक प्रचार का तथ्यों के साथ खंडन करना था।


कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में कालका की पूर्व विधायक एवं महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्रीमती लतिका शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहीं। उनके साथ मंच पर जिला प्रभारी नसीम अहमद और रेवाड़ी के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने भी कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया।


मंच का कुशल संचालन जिला महामंत्री पंडित हिमांशु पालीवाल जी ने किया, जिन्होंने अपनी ओजस्वी वाणी से पूरे कार्यक्रम में ऊर्जा का संचार बनाए रखा।


कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए जिला प्रभारी श्री नसीम अहमद जी ने VB G RAM G (विकसित भारत ग्रामीण रोजगार एवं आत्मनिर्भरता गारंटी) एक्ट की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला। उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा कि यह एक्ट केवल एक दस्तावेज नहीं है, बल्कि ग्रामीण भारत की तकदीर बदलने का एक संकल्प पत्र है।

 नसीम अहमद ने कहा कि "प्रधानमंत्री मोदी जी की सोच स्पष्ट है—जब तक गाँव का अंतिम व्यक्ति आर्थिक रूप से सशक्त नहीं होगा, तब तक भारत विश्व गुरु नहीं बन सकता। 'वीबी जी राम जी' बिल पुराने, घिसे-पिटे सिस्टम को बदलकर एक पारदर्शी और डिजिटल व्यवस्था ला रहा है, जो बिचौलियों का अंत सुनिश्चित करेगी।"

मुख्य वक्ता लतिका शर्मा का विपक्ष पर तीखा प्रहार और विजन 2047 का खाका

मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए, लतिका शर्मा ने सदन को संबोधित करते हुए मोदी सरकार के विकसित भारत 2047 के विजन में इस विधेयक की भूमिका को विस्तार से समझाया। उन्होंने कांग्रेस और विपक्षी दलों द्वारा फैलाए जा रहे "झूठ के पुलिंदे" को तथ्यों के हथौड़े से ध्वस्त किया।

लतिका शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा "विपक्ष आज हताश है। वे जानते हैं कि 'वीबी जी राम जी' एक्ट के लागू होने के बाद उनकी भ्रष्टाचार की दुकान हमेशा के लिए बंद हो जाएगी। कांग्रेस ने दशकों तक 'गरीबी हटाओ' का नारा दिया, लेकिन असल में उन्होंने केवल गरीबों को वोट बैंक समझा। मोदी जी का यह एक्ट गरीबों को 'याचक' नहीं बल्कि 'आत्मनिर्भर' बनाने की गारंटी है।"

एक्ट के समर्थन में लतिका जी ने महत्वपूर्ण बिंदु रखे और अपने वक्तव्य में कहा कि "इस एक्ट में ग्रामीण महिलाओं के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं, जो उन्हें न केवल रोजगार देंगे बल्कि स्वरोजगार के अवसर भी प्रदान करेंगे।" उन्होंने कहा कि "2047 का भारत कैसा होगा, इसकी नींव आज रखी जा रही है। यह क़ानून ग्रामीण युवाओं को आधुनिक कौशल से जोड़कर उन्हें विश्वस्तरीय बाजार के योग्य बनाएगा।"विपक्ष को जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि "कांग्रेस पूछती है कि रोजगार कहाँ है? यह एक्ट जवाब है कि रोजगार अब खैरात में नहीं, बल्कि स्वाभिमान के साथ, और स्थायी संपत्ति के निर्माण के साथ मिलेगा।"

अंत में, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. वंदना पोपली जी ने सभी वक्ताओं का आभार व्यक्त किया और संगठन की आगामी रूपरेखा तय की। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि इस एक्ट की खूबियों को लेकर वे घर-घर जाएं।


वंदना पोपली ने कटाक्ष करते हुए कहा कि "कांग्रेस के समय में गड्ढे खोदने और भरने के नाम पर अरबों रुपये का घोटाला होता था। उनका मॉडल था—'कागज पर काम, और जेब में दाम'। लेकिन मोदी जी का 'वीबी जी राम जी' मॉडल पूरी तरह से डिजिटल और पारदर्शी है। अब पैसा दिल्ली से चलता है और सीधे लाभार्थी के खाते में पहुंचता है, बीच में कोई पंजा इसे नहीं छीन सकता।" यह अंत्योदय के सिद्धांत का साक्षात स्वरूप है।"

उन्होंने आगे जोड़ा, "हमारा दायित्व है कि हम विपक्ष के दुष्प्रचार को सोशल मीडिया और जनसंपर्क के माध्यम से काटें और जनता को बताएं कि मोदी जी का हर कदम राष्ट्रहित में होता है।"

इस अवसर पर रामपाल यादव, सुनील मूसेपुर, कृष्ण कुमार चेयरमैन, कवर सिंह चेयरमैन सिंह राम महलावत, महामंत्री पंडित हिमांशु पालीवाल, कुलदीप चौहान जिला उपाध्यक्ष धीरज यादव प्रवीण शर्मा, जितेंद्र बलजीत यादव जिला सचिव वीर सिंह छाबड़ी मौसमी रानी प्रेम कौशिक गौरव शर्मा नवीन शर्मा नितेश अग्रवाल जतिन अरनेजा समीर कालड़ा गोपी हरीश सुभाष अजीत नवीन मीरपुर दिनेश यादव बीकानेर रमेश झाबुआ अनूप कोसली हनुमान छाबड़ी नीतू चौधरी अनु बहल कृपा जैमीनी सत्यपाल धूपिया मनीष राव संजय बडगूजर आदि उपस्थित रहे

कार्यक्रम के आयोजन में मुख्य भूमिका निभाने वाले कार्यक्रम के जिला संयोजक श्री दिनेश यादव, सह सयोजक अशोक कोसलिया सौरव यादव विनीता पीपल ने व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संभाला।

कार्यशाला में जिले के सभी मंडल अध्यक्ष, मोर्चा पदाधिकारी, शक्ति केंद्र प्रमुख और सैकड़ों की संख्या में वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में हाथ उठाकर संकल्प लिया कि वे "वीबी जी राम जी" एक्ट के बारे में जन-जागरण अभियान चलाएंगे।यह कार्यशाला न केवल एक बैठक थी, बल्कि यह 2026 में भाजपा की संगठनात्मक शक्ति और वैचारिक स्पष्टता का प्रदर्शन भी थी। वक्ताओं ने स्पष्ट कर दिया कि "VB G RAM G" केवल एक कानून नहीं, बल्कि ग्रामीण भारत को आधुनिकता और समृद्धि के रास्ते पर ले जाने वाला एक 'गेम चेंजर' साबित होगा। जहाँ एक ओर कांग्रेस और विपक्ष इसे लेकर भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं भाजपा ने कमर कस ली है कि वे तथ्यों और तर्कों के साथ जनता की अदालत में जाएंगे।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरियाणा)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें