रेवाड़ी में लोक हित में सक्रिय सामाजिक संगठन लोक सेवा मंच की ओर से स्थानीय सेक्टर -4 में मंच की कोर कमेटी एवं सेक्टर के सक्रिय वरिष्ठ नागरिकों की संयुक्त बैठक हुई । बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि वरिष्ठ नागरिकों के हकों को लेकर उठाए जा रहे ज्वलंत मुद्दों पर अधिकाधिक लोगों से जनसंपर्क एवं रायशुमारी करने के लिए सेक्टर में जल्द डोर टू डोर अभियान चलाया जाएगा।
राष्ट्रीय प्रगतिशील विचारक एवं सामाजिक कार्यकर्ता अशोक प्रधान लोक सेवा मंच ने कहा कि सीनियर सिटीजंस के जायज हकों की आवाज सरकार, प्रशासन तक पहुंचाने के क्रम में अधिकाधिक वरिष्ठ नागरिकों व जनसाधारण की राय एवं सहमति लिए जाने का अभियान जोरों पर है । इसी कड़ी में सेक्टर- 4 के लगभग ढाई हजार परिवारों में रहने वाले सीनियर सिटीजंस, सेक्टरवासियों से संपर्क स्थापित करने के लिए डोर टू डोर अभियान चलाया जाएगा। डोर टू डोर अभियान में सीनियर सिटीजंस, निवासियों का हाल-चाल पूछते हुए लोक सेवा मंच की ओर से उठाए जा रहे हैं जनहितकारी मुद्दों पर खुलकर राय ली जाएगी। अभियान का नेतृत्व सामाजिक कार्यकर्ता अशोक प्रधान लोक सेवा मंच सहित मंच की कोर कमेटी के सदस्यगण व सक्रिय वरिष्ठ नागरिकगण करेंगे।
गौरतलब है कि मंच की ओर से इन दिनों जनहित में सीनियर सिटीजंस के लिए जिला स्तर पर रेजिडेंशियल सेक्टर, फ्री ओल्ड एज होम, सीनियर सिटीजंस हेल्पलाइन सुविधा , निःशुल्क मेडिकल सुरक्षा, कार्यालयों एवं न्यायालयों में सीनियर सिटीजंस प्रोटोकॉल लागू करने, यात्री किरायों में 70 प्रतिशत छूट देने आदि की व्यवस्था तत्काल शुरू किए जाने को लेकर जोरदार आवाज बुलंद की जा रही है।
इन मुद्दों को लेकर हस्ताक्षर अभियान सहित जनसंपर्क लगातार जारी है। इस सिलसिले में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को भी पत्र भेजें जाएंगे। बैठक में महेश कौशिक, राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, बीके राम सिंह, बिजेंद्र यादव आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये ।



0 comments:
एक टिप्पणी भेजें