Rewari News :: पंजाबी समाज की ओर से पंजाबी भवन में श्री सुखमनी साहिब पाठ का आयोजन किया गया


रेवाड़ी में पंजाबी समाज की ओर से पंजाबी भवन में श्री सुखमनी साहिब पाठ का आयोजन किया गया। भारतीय जनता पार्टी की जिलाध्यक्षा वंदना पोपली ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।



रेवाड़ी में पंजाबी समाज के बैनर तले पंजाबी भवन परिसर में रविवार को श्री सुखमनी साहब का पाठ का आयोजन किया गया। इस पाठ में अलवर से संत डॉ. हरभजन सिंह शाह जी पहली बार इस शुभ अवसर पर रेवाड़ी आए। भजन कीर्तन भाई जितेंद्र जी मदान (गुरुग्राम) ने किया। पंजाबी समाज के अध्यक्ष एडवोकेट सचिन मलिक ने कहा कि यह कार्यक्रम पंजाबी भवन में तीसरी बार आयोजित किया गया। इस अवसर पर समाज के सभी वर्गों से 2500 से अधिक लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रहने की व्यवस्था की गई थी।


श्री सुखमनी साहिब पाठ की सेवा भाई कन्हैया जी सेवा दल ने की, जबकि गुरु के लंगर (सामुदायिक रसोई) की पूरी व्यवस्था मुरली मनोहर मंडल, बंजारवाड़ा और साई सेवा समिति, रावली हाट के सहयोग से आयोजित की गई। यह रेवाड़ी शहर के सबसे बड़े सत्संगों में से एक था। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी की जिला अध्यक्ष वंदना पोपली ने बताओ मुख्य अतिथि शिरकत की।


पंजाबी समाज के सचिव नरेंद्र बत्रा ने कहा कि 25 जनवरी, 2026 को होने वाले पंजाबी वैवाहिक परिचय सम्मेलन में 250 से अधिक परिवारों के भाग लेने की उम्मीद है। उन्होंने समाज के सदस्यों से समाज की भलाई के लिए इस कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लेने का आग्रह किया। यह सम्मेलन पंजाबी समाज रेवाड़ी द्वारा आयोजित अब तक का सबसे बड़ा वैवाहिक परिचय सम्मेलन होगा, जिसके माध्यम से समुदाय के युवाओं के लिए नए रिश्ते बनाने की दिशा में एक मजबूत पहल की जाएगी। सचिन मलिक ने कार्यक्रम के सुचारू संचालन के लिए सभी समिति सदस्यों और भक्तों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम भविष्य में भी समाज में सद्भाव बनाए रखने के लिए बड़े पैमाने पर आयोजित किया जाएगा।


Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरियाणा)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें