Rewari News :: अमित स्वामी ने अपना जन्मदिन गरीब जरूरतमंदों को गर्म कंबल वितरित करके मनाया


एशियन बाडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस फैडरेशन के महानिदेशक, यंग मैन्स एसोसियेशन आफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित स्वामी ने आज अपना जन्मोत्सव नगर में जरूरतमंदों और गरीब लोगों को गर्म कंबल वितरित करके मनाया। अमित स्वामी ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। जरूरतमंदों और गरीबों की सेवा से मन प्रफुल्लित होता है और मानवता जाग्रत होती है। इसलिए सभी को अपने-अपने स्तर पर जरूरतमंदों और गरीबों की सेवा के लिए तत्पर रहना चाहिए।


अमित स्वामी को उनके जन्मदिवस पर बधाई देने वालों में विश्व बाडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस के पितामह कहे जाने वाले दोतक पाल चुआ, यूनाईटेड नेशन्स के सैकेट्री जनरल एन्टोनियो गुटरस, फाउंडेशन आफ स्पोटर्स एंड डवलपमेंट एंड पीस (एफ.एस.डी.पी.) की चेयरपर्सन मैरियन केन, केपटाऊन, इंटरनेशनल स्पोर्ट एंड कल्चर एसोसियेशन के महासचिव कापनहेगन स्थित जैकब शोनबर्ग, वर्ल्ड बाडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस फैडरेशन की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर मैडम क्रिस्टीना वाईकेम, एशियन बाडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस फैडरेशन के महासचिव सुग्री सुपावरकुल, साउथ एशियन बाडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस फैडरेशन के महासचिव चेतन एम. पठारे, आई.बी.बी. एफ के अध्यक्ष स्वामी रमेश कुमार एडवोकेट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पदमश्री अर्जुन पुरस्कार विजेता पूर्व मि. यूनिवर्स प्रेम चंद ढेगरा, अर्जुन पुरस्कार विजेता टी.वी. पाउली, अर्जुन पुरस्कार विजेता एस. भास्करन, अमित स्वामी के अभिन्न मित्र डब्लयू डब्लयू ई. वर्ल्ड चैम्पियन हालीवुड बालीवुड फिल्म अभिनेता दलीप सिंह राणा (द ग्रेट खली), विश्व के दिग्गज बाडी बिल्डर छः बार मि० ओलिम्पया का खिताब जीतने वाले इंग्लैंड के डोरियन येटस, भारत के स्टार बाक्सर विजेन्द्र सिंह, पीयरे डी कार्बेटिन कमेटी की महासचिव अलवीरा रमानी आदि ने अमित स्वामी को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है। 


इसके अतिरिक्त कई अन्य खेल, सामाजिक, व्यावसायिक, सांस्कृतिक एवं प्रबुद्ध लोगों ने अमित स्वामी को उनके जन्मदिवस पर हार्दिक बधाई दी है।यहां यह उल्लेखनीय है कि हाल ही में इंडियन बाडी बिल्डर्स फैडरेशन मुम्बई द्वारा गत तीन दशकों से बाडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस खेलों के उत्थान, विकास, प्रचार एवं प्रसार के लिए आई.बी.बी.एफ गोल्ड आर्डर सम्मान से अमित स्वामी को नवाजा गया है।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरियाणा)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें