उपायुक्त ने प्रशिक्षु अधिकारियों से कहा कि फील्ड स्तर का प्रशासनिक अनुभव नीति निर्माण की नींव होता है और ऐसे शैक्षणिक भ्रमण अधिकारियों को जमीनी वास्तविकताओं से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. उन्होंने जमशेदपुर के औद्योगिक मॉडल, सार्वजनिक-निजी भागीदारी, संसाधन प्रबंधन तथा सामाजिक समावेशन पर भी अपने अनुभव साझा किए. शिष्टाचार भेंट के दौरान प्रशिक्षु अधिकारी श्री हरिप्रसाथ एम, श्री सुशांत कुमार, सुश्री शिवानी मोहन, श्री सक्षम भाटिया, श्री पाटिल कृष्णा बाबरुवान, सुश्री कुमुद मिश्रा, सुश्री फरखंदा कुरैशी, श्री दिव्यांश मीणा, श्री अभिषेक कुमार सिंह, सुश्री गोवसिका पी.आर. एवं श्री अंकित पांडेय उपस्थित रहे.
प्रशिक्षु अधिकारियों ने जिले में प्राप्त सहयोग एवं मार्गदर्शन के लिए उपायुक्त के प्रति आभार व्यक्त किया तथा अध्ययन भ्रमण के दौरान प्राप्त अनुभवों को अपने प्रशासनिक प्रशिक्षण में अत्यंत उपयोगी बताया। यह संवादात्मक बैठक प्रशिक्षु अधिकारियों के लिए प्रेरणादायक एवं ज्ञानवर्धक रही.
रिपोर्ट: कालीदास मुर्मू, जामशेदपुर।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें