रेवाड़ी में मकर संक्रांति पर दिखा भव्य नजारा। भव्य मंच पर श्याम दरबार के समक्ष 17 जोड़ों ने एक साथ डाली वरमाला। 17 वेदी,17 पंडित और 17जोड़ों का विवाह संपन्न। नगरवासियों के दिलों पर छाप छोड़ गया सर्वजातीय विवाह उत्सव। घुडचढी हुई, तोरण चटके और फिर हुई वरमाला। पूर्ण सनातन परंपरा एवं रस्मों रिवाज से 17 जोडों ने अग्नि को साक्षी मानकर एक-दूसरे को जीवन साथी चुना।
रेवाड़ी में श्री श्याम सेवा समिति ट्रस्ट की ओर से मॉडल टाउन स्थित हिंदू हाई स्कूल में बुधवार 14 जनवरी मकर संक्रांति पर सर्वजातीय विवाह समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में 17 जोड़े विवाह बंधन में बंधे। कार्यक्रम में विधायक लक्ष्मण यादव ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत कर समारोह की अध्यक्षता की। ट्रस्ट के प्रधान रामकिशन अग्रवाल गंडाला वाले तथा मीडिया प्रभारी गोपाल शर्मा ने बताया कि ट्रस्ट की ओर से यह 23वां सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया जा रहा है। अभी तक ट्रस्ट 503 जोडों का विवाह करा चुका है। इस बार विवाह के लिए 26 जोड़ों ने आवेदन किया था किंतु इनमें से 17 जोडों के आवेदन ही सही पाए गए। 14 जनवरी मकर संक्रांति पर सभी जोड़ों का हिन्दू रीति रिवाज व सनातन परंपरा के अनुसार पूर्ण विवाह संपन्न कराया गया। समारोह में समाजसेवी राहुल यादव ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा जुगनू गोयल ने श्याम बाबा की प्रतिमा पर माल्यार्पण की। विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्षा वंदना पोपली, बीएमजी ग्रुप के चेयरमैन राधेश्याम गुप्ता, समाजसेवी विकास गर्ग, ब्लाक समिति चेयरमैन प्रदीप बाम्बड, समाजसेवी रमेश सचदेवा व हरिसिंह सैनी आदि शामिल हुए।
रेवाड़ी में आयोजित इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में घुडचढी हुई, तोरण चटके और फिर वरमाला हुई। पूर्ण सनातन परंपरा एवं रस्मों रिवाज से 17 जोडों ने अग्नि को साक्षी मानकर एक-दूसरे को जीवन साथी चुन लिया। भव्य मंच पर दुल्हा-दुल्हन को विधायक लक्ष्मण सिंह यादव एवं भाजपा जिलाध्यक्ष वंदना पोपली समेत अनेक गणमान्य लोगों ने शुभाशीष दिया। श्री श्याम सेवा समिति ट्रस्ट की ओर से आयोजित सर्वजातीय विवाह समारोह नगरवासियों के दिलों पर गहरी छाप छोड गया। समिति के सरपस्त महेश चंद पतसरिया ने विवाह के परंपरागत गीतों तथा भजन गायक संजय शर्मा ने श्याम बाबा के भजनों से समां बांध दिया। श्री श्याम समिति के 23वें समारोह में 17 जोड़ों के विवाह के साथ 520 विवाह संपन्न कराना अपने आप में एक मिसाल है।
ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी रंगकर्मी गोपाल शर्मा ने बताया कि मुख्य द्वार में घुसते ही शहनाई की मधुर धुन, गुलाबी पटकों से होता मेहमानों का स्वागत, आकर्षक मंच एवं विशाल पांडाल समारोह की भव्यता बयान कर रहे थे। विधायक एवं भाजपा जिलाध्यक्ष समेत सभी अतिथि इस पुनीत कार्य को देख अभिभूत हो उठे।उन्होंने कहा कि ट्रस्ट की ओर से किए जा रहे इस पुण्य कर्म ने उन्हें भी पुन्य का भागी बना दिया है। श्याम बाबा के दरबार यह मंगल कार्य सभी को प्रेरणा देता है। रंग बिरंगी रोशनी से नहाए मंच पर जहाँ दुल्हा-दुल्हन आकर्षण का केंद्र रहे वहीं हिंदू स्कूल, गणेशीलाल स्कूल एवं अग्रसेन स्कूल के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।
समारोह की शुरुआत श्याम जी की पूजा से हुई जिसमें ट्रस्ट के सचिव शरद गोयल व ट्रस्टी दीपक पाल्हावास सपत्नीक शामिल हुए। विधायक की अध्यक्षता में संपन्न हुए समारोह में बीएमजी ग्रुप के चेयरमैन राधेश्याम गुप्ता, समाजसेवी विकास गर्ग, ब्लाक समिति चेयरमैन प्रदीप बाम्बड, अजय पाटौदा, समाजसेवी रमेश सचदेवा, नगर परिषद चेयरपर्सन पूनम यादव समेत भाजपा पदाधिकारियों व विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने बाबा श्याम के दरबार में हाजिरी लगाई। विधायक की ओर से ट्रस्ट को दो लाख रुपये तथा प्रदेश सरकार के मंत्री विपुल गोयल की ओर से पाँच लाख रुपये देने की घोषणा की गई। ट्रस्ट के चेयरमैन रामकिशन अग्रवाल गंडाला वाले, उपप्रधान मनोज गोयल, कोषाध्यक्ष गोबिंद सिंहल, ट्रस्टी राजीव गोयल, प्रेमप्रकाश अग्रवाल, प्रवीण डाटा, सतीश अग्रवाल फनीर्चर वाले समेत सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने विभिन्न प्रभार संभालकर कार्यक्रम को सफल बनाया।





0 comments:
एक टिप्पणी भेजें