ग्राम समाचार, ब्यूरो रिपोर्ट। गोड्डा जिले में लगातार बढ़ रही ठंड और शीतलहरी के बीच मेहरमा थाना की पुलिस टीम ने मानवीय पहल करते हुए जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया। बढ़ती ठंड में कोई भी असहाय या गरीब व्यक्ति खुले आसमान के नीचे न सोए, इसी उद्देश्य से मेहरमा थाना के पुलिस निरीक्षक ने थाना क्षेत्र एवं आसपास के इलाकों का भ्रमण कर हालात का जायजा लिया।
कंबल वितरण के दौरान मेहरमा प्रभाग की पुलिस निरीक्षक रूबी मिंज ने बताया कि जिले में लगातार तापमान में उतार-चढ़ाव हो रहा है, जिससे गरीब और बेघर लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में थाना प्रशासन की ओर से लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर जरूरतमंदों को कंबल उपलब्ध कराया जा रहा है, ताकि वे ठंड से बच सकें।
उन्होंने कही कि इस कठिन समय में समाज के कमजोर वर्गों की सहायता करना हम सभी की जिम्मेदारी है। पुलिस केवल कानून-व्यवस्था बनाए रखने तक सीमित नहीं है, बल्कि सामाजिक दायित्वों का निर्वहन भी पूरी निष्ठा से कर रही है। पुलिस निरीक्षक रूबी मिंज ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ठंड के मौसम में किसी भी गरीब या असहाय व्यक्ति को खुले में सोने नहीं दिया जाए।
पुलिस प्रशासन द्वारा विभिन्न चौक-चौराहों का निरीक्षण कर ठंड से ठिठुर रहे लोगों के बीच कंबल बांटे गए। निरीक्षक ने बताया कि प्रखंड स्तर पर भी अधिकारियों के सहयोग से लगातार कंबल वितरण किया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाई जा सके। मेहरमा पुलिस की इस पहल से क्षेत्र में सराहना हो रही है और जरूरतमंदों के चेहरों पर राहत की मुस्कान देखने को मिल रही है।


0 comments:
एक टिप्पणी भेजें