Rewari News :: पंजाबी समाज की ओर से 18 जनवरी को श्री सुखमणि साहिब पाठ, 25 जनवरी को वैवाहिक परिचय सम्मेलन

रेवाड़ी में पंजाबी समाज (रजि.), रेवाड़ी द्वारा आगामी धार्मिक एवं सामाजिक आयोजनों को लेकर आयोजित सामूहिक तैयारी एवं सेवा बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई। बैठक में समाज के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने कार्यक्रमों की व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की तथा सभी को उनकी-उनकी जिम्मेदारियाँ सौंप दी गईं।

बैठक में बताया गया कि दिनांक 18 जनवरी 2026 को तृतीय वार्षिक श्री सुखमणि साहिब पाठ का आयोजन पंजाबी भवन, रेवाड़ी में किया जाएगा। इस अवसर पर अलवर से संतरेन डॉ. हरभजन सिंह शाह जी पहली बार रेवाड़ी पधारेंगे। कार्यक्रम में कीर्तन भाई जितेंद्र जी मदान (गुरुग्राम) द्वारा किया जाएगा। बाहर से आने वाली संगत के ठहरने हेतु कमरों की व्यवस्था पहले ही कर दी गई है।



श्री सुखमणि साहिब पाठ की सेवा भाई घनिया जी सेवा दल द्वारा निभाई जाएगी, जबकि गुरु का अटूट लंगर मुरली मनोहर मंडल, बंजारवाड़ा एवं साईं सेवा समिति, रावली हाट के सहयोग से संपन्न होगा। पदाधिकारियों के अनुसार इस अवसर पर काफी संख्या में संगत के पहुंचने की संभावना है।

बैठक में आगे जानकारी दी गई कि दिनांक 25 जनवरी 2026 को आयोजित होने वाले पंजाबी वैवाहिक परिचय सम्मेलन में 250 से अधिक परिवारों के शामिल होने की संभावना है। यह सम्मेलन पंजाबी समाज रेवाड़ी द्वारा आयोजित अब तक का सबसे बड़ा वैवाहिक परिचय सम्मेलन होगा, जिसके माध्यम से समाज के युवाओं के लिए नए रिश्तों की सशक्त पहल की जाएगी।


पंजाबी समाज (रजि.), रेवाड़ी ने सभी समाजजनों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में श्री सुखमणि साहिब पाठ में शामिल होकर गुरु घर की खुशियाँ प्राप्त करें तथा समाज के इस पावन एवं सामाजिक आयोजन को सफल बनाएं।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरियाणा)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें