Rewari News :: CIA 2 धारूहेड़ा ने 150 से अधिक मामलों में वांछित जिला रेवाड़ी व झज्जर पुलिस के 5-5 हजार रूपये के इनामी अंतर्राज्य बैट्री चोर गिरोह के मुख्य सरगना को गिरफ्तार किया

रेवाड़ी एसपी हेमेंद्र कुमार मीणा के कुशल नेतृत्व में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी। सीआईए धारूहेड़ा ने राजस्थान व हरियाणा के 150 से अधिक मामलों में वांछित जिला रेवाड़ी व झज्जर पुलिस के 5-5 हजार रूपये के इनामी अंतर्राज्य बैट्री चोरी गिरोह के मुख्य सरगना को किया गिरफ्तार। बैट्री चोरी के 63 मामलों में थी, रेवाड़ी पुलिस को आरोपी की तलाश। आरोपी के खिलाफ राजस्थान तथा हरियाणा में बैट्री चोरी सहित लूट-डकैती आदि संगीन धाराओं में 150 से अधिक मामले है दर्ज, कई मामलों में PO घोषित है दोनों।



रेवाड़ी पुलिस को मिली इस बड़ी कामयाबी का खुलासा प्रेस वार्ता में करते हुए डीएसपी बावल सुरेंद्र श्योराण ने बताया कि एसपी रेवाड़ी हेमेंद्र कुमार मीणा के कुशल नेतृत्व में जारी "होगा हर अपराधी का हिसाब" अभियान अंतर्गत जिला पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है। एसपी महोदय के कुशल निर्देशन में जिला पुलिस द्वारा चलाई जा रही अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश मुहिम अंतर्गत सीआईए धारूहेड़ा प्रभारी निरीक्षक योगेश हुड्डा की टीम ने राजस्थान व हरियाणा के 150 से अधिक मामलों में वांछित तथा जिला रेवाड़ी व झज्जर पुलिस के 5-5 हजार रूपये के इनामी अंतर्राज्य बैट्री चोरी गिरोह के मुख्य सरगना को गिरफ्तार करने में विशेष सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान जिला नूंह के गांव गुवारका निवासी आजाद के रूप में हुई ।



डीएसपी बावल सुरेंद्र श्योराण ने बताया की वर्ष 2024 में एक साल के दौरान जिला रेवाड़ी के लगभग सभी पुलिस स्टेशन के एरिया में एक के बाद एक बैट्री चोरी की 63 वारदातों को अंजाम देने वाले बैट्री चोर गिरोह के मुख्य सरगना जिला नूंह के गांव गुवारका निवासी आजाद को सीआईए धारूहेड़ा ने तावडू के खोरी गांव से गिरफ्तार कर लिया है। जिला पुलिस के साथ-साथ झज्जर पुलिस ने भी उस पर 5 हजार रूपये का इनाम रखा हुआ था।



उन्होंने बताया की दिनांक 6 मई 2024 को गांव चांदूवास निवासी ब्रह्मप्रकाश ने पुलिस को बताया था कि उसकी शाहजहांपुर रोड मोहनपुर में टाइल की फैक्ट्री है। चोर उसकी फैक्ट्री से रात को ट्रैक्टरों की चार, रोलर, जनरेटर और ऑफिस के इन्वर्टर की बेट्रियों के साथ-साथ लेबर के तीन मोबाइल फोन भी चोरी कर ले गए। चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई थी। जिस पर पुलिस ने थाना बावल में चोरी का मामला दर्ज करके मामले में संलिप्त दो आरोपी फरीद उर्फ दिन्नू व मुनफेद सहित दो कबाड़ी मुबीन व राजेश को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई सभी बैट्री बरामद कर ली थी। जो इस मामले में सीआईए धारूहेड़ा की टीम ने चोरी के मुख्य सरगना जिला नूंह के गांव गुवारका निवासी आजाद को भी गिरफ्तार किया है। आजाद पर जिला पुलिस ने 5 हजार रुपये इनाम घोषित किया हुआ था। तथा झज्जर पुलिस ने भी उस पर 5 हजार रुपये इनाम रखा हुआ था।



डीएसपी बावल क्राइम ने बताया कि अपराधिक रिकॉर्ड के मुताबिक आरोपी के खिलाफ राजस्थान सहित हरियाणा के जिला रेवाड़ी, झज्जर, मेवात, गुरूग्राम, महेंद्रगढ़ व अन्य जिलों में भी बैट्री चोरी व लूट-डकैती आदि संगीन धाराओं में 150 से अधिक मामले दर्ज होने मिले हैं जिनमें से आरोपी कई मामलों में अदालत से PO भी घोषित है। पुलिस ने आरोपी को पेश अदालत करके पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।
Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरियाणा)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें