ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- पड़ोसी राज्य बिहार के बांका जिला अंतर्गत प्रसिद्ध मंदार महोत्सव के अवसर पर बुधवार को आयोजित सेकेंड मंदार फेस्टिवल रैपिड रेटिंग चेस चैंपियनशिप के अंडर 11 आयु वर्ग का विजेता बनकर गोड्डा के मालिनी गांव के शतरंज सनसनी अंशुजीत पार्थ ने एक बार फिर गोड्डा को गौरवान्वित किया है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए पार्थ के मार्गदर्शक सुभाष चंद्र शुक्ला ने बताया कि पार्थ की इस उपलब्धि पर अनुमंडल पदाधिकारी बैद्यनाथ उरांव, जिला खेल पदाधिकारी डॉ. प्राण महतो एवं विभिन्न खेल संघ सचिव सुरजीत झा ने पार्थ एवं उनके पिता नित्यानंद ठाकुर को बधाई दी है। पिछले महीने ही पार्थ ने सांसद खेल महोत्सव के तहत आयोजित शतरंज प्रतियोगिता का अंडर 11 खिताब अपने नाम कर जिला का नाम रौशन किया था।
Godda News: मंदार रैपिड रेटिंग अंडर 11 चेस के खिताब पर अंशु का कब्जा
ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- पड़ोसी राज्य बिहार के बांका जिला अंतर्गत प्रसिद्ध मंदार महोत्सव के अवसर पर बुधवार को आयोजित सेकेंड मंदार फेस्टिवल रैपिड रेटिंग चेस चैंपियनशिप के अंडर 11 आयु वर्ग का विजेता बनकर गोड्डा के मालिनी गांव के शतरंज सनसनी अंशुजीत पार्थ ने एक बार फिर गोड्डा को गौरवान्वित किया है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए पार्थ के मार्गदर्शक सुभाष चंद्र शुक्ला ने बताया कि पार्थ की इस उपलब्धि पर अनुमंडल पदाधिकारी बैद्यनाथ उरांव, जिला खेल पदाधिकारी डॉ. प्राण महतो एवं विभिन्न खेल संघ सचिव सुरजीत झा ने पार्थ एवं उनके पिता नित्यानंद ठाकुर को बधाई दी है। पिछले महीने ही पार्थ ने सांसद खेल महोत्सव के तहत आयोजित शतरंज प्रतियोगिता का अंडर 11 खिताब अपने नाम कर जिला का नाम रौशन किया था।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें