ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- उपयुक्त अंजली यादव ने आंगनबाड़ी केंद्र बाबूपुर में निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी सेविका को साफ सफाई रखने का तथा आंगनबाड़ी केंद्र के सभी सामानों को उचित रखरखाव देने का निर्देश दिया। पंचायत भवन सोनार चक पहुंचकर पंचायत भवन पूरी तरह से व्यवस्थित करने तथा पंचायत भवन के पीछे बह रहे सापिन नदी के छठ घाट का डी.एम.एफ.टी. फंड से निर्माण करवाने की निर्देश दी।
उनके साथ चल रहे प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी और प्रभारी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी नितेश कुमार गौतम को कड़ी ताकीद दी की प्रखंड में चल रहे तमाम विकास कार्य और सरकारी योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक शत प्रतिशत पहुंचाया जाए ताकि वे लोग सरकारी योजना का लाभ उठा सके। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरगामा पहुंचकर नए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन तथा स्टाफ क्वार्टर के निरीक्षण के उपरांत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के साफ सफाई का निर्देश दिया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मोहन पासवान को कहा कि यहां आने वाले मरीज के अंदर विश्वास पैदा करें ताकि वह इसे अपना अस्पताल समझे।
पथरगामा के पुस्तकालय भवन के निरीक्षण के दौरान पाठकों के बैठने और पढ़ने तथा अच्छी-अच्छी पुस्तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि डी.एम.एफ.टी. फंड से इसकी व्यवस्था दुरुस्त कराई जाए। पशु चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान उन्होंने पशु चिकित्सक को साफ सफाई और प्रचार प्रसार पर ध्यान देने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि पुराने मवेशी अस्पताल भवन का अभिलंब अतिक्रमण मुक्त कर दिया जाए। सामुदायिक स्वास्थ्य उपकेंद्र बाल संध्या के निरीक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्सा अधिकारी मोहन पासवान को निर्देश दिया कि यहां पर तमाम चिकित्सा कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जाए ताकि आम जनों को चिकित्सकीय सुविधा का लाभ मिल सके।



0 comments:
एक टिप्पणी भेजें