ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- औल झारखंड स्टूडेंट यूनियन के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सह जाने माने सोशल वर्कर अजय श्रीवास्तव और उसके बड़े भाई संजय दास तथा छोटे भाई अमरदास ने संयुक्त रूप से अपने दिवंगत पिता स्वर्गीय परमानंद दास के श्रद्धा कार्यक्रम के उपरांत प्रखंड के सैकड़ो गरीब असहाय महिला एवं पुरुषों को श्रद्धापूर्वक मिष्ठान भोजन उपरांत ठंड को देखते हुए सभी को गर्म वस्त्र कंबल प्रदान किया गया। मौके पर सोनारचक पंचायत के मुखिया करण सिंह सहित प्रखंड के कई मानिंद लोग एवं मीडिया कर्मी मौजूद थे। आगंतुक लोगों ने श्री श्रीवास्तव के इस कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि स्वर्गीय परमानंद दास की इससे बड़ी श्रद्धा श्रद्धांजलि और क्या हो सकती है?
Pathargama News: गरीब गुरुबों के बीच कंबल का वितरण
ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- औल झारखंड स्टूडेंट यूनियन के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सह जाने माने सोशल वर्कर अजय श्रीवास्तव और उसके बड़े भाई संजय दास तथा छोटे भाई अमरदास ने संयुक्त रूप से अपने दिवंगत पिता स्वर्गीय परमानंद दास के श्रद्धा कार्यक्रम के उपरांत प्रखंड के सैकड़ो गरीब असहाय महिला एवं पुरुषों को श्रद्धापूर्वक मिष्ठान भोजन उपरांत ठंड को देखते हुए सभी को गर्म वस्त्र कंबल प्रदान किया गया। मौके पर सोनारचक पंचायत के मुखिया करण सिंह सहित प्रखंड के कई मानिंद लोग एवं मीडिया कर्मी मौजूद थे। आगंतुक लोगों ने श्री श्रीवास्तव के इस कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि स्वर्गीय परमानंद दास की इससे बड़ी श्रद्धा श्रद्धांजलि और क्या हो सकती है?

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें