ग्राम समाचार,पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- पथरगामा प्रखंड के चिलकारा और मांछीटांड पंचायत अंतर्गत तेलनी मोड़ से चिलकारा जाने वाली सड़क गड्ढे में तब्दील हो गया है। यह सड़क चिलकारा होकर तेलनी मोड़ हाईवे की ओर जाती है। सड़क की अत्यंत हालत दयनीय है। और छोटे बड़े गड्ढे के कारण लोगों को आवाजाही में कठिनाई होती रही है। सड़क पर बिछाई गई सीमेंट की पीसीसी और अलकतरा पूरी तरह से उखड़ चुकी है। जिससे कई जगह गड्ढा बन गया है। सड़क पर निकले नुकीले चिप्स राहगीरों के पैरों में चुभते हैं। सड़क की सबसे खराब स्थिति कोहवारा गांव के पास है। रात में बाइक और पैदल चलने वाले लोग दुर्घटना के शिकार रात के अंधेरे में सड़क पर चलने वाले बाइक सवार और पैदल यात्री अक्सर दुर्घटना के शिकार होते हैं। छोटे चक्के वाले वाहनों को गड्ढे पर करने में विशेष सावधानी बरतनी पड़ती है। ग्रामीणों ने जल्द सड़क मरम्मत करने की मांग की है। इस सड़क पर प्रतिदिन ट्रक ट्रैक्टर और हाईवा जैसे भारी वाहन लगातार चलने से सड़क गड्ढे में बदल गई। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि सरकारी स्तर पर सड़क की मरम्मत कराई जाए ताकि आवाजाही सुगम हो और सड़क दुर्घटना से बचाव हो सके। अन्यथा राहगीर और वाहन चालक लगातार दुर्घटना के खतरे में रहेंगे।
Pathargama News: तेलनी मोड़ कोहवारा सड़क गड्ढे में तब्दील
ग्राम समाचार,पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- पथरगामा प्रखंड के चिलकारा और मांछीटांड पंचायत अंतर्गत तेलनी मोड़ से चिलकारा जाने वाली सड़क गड्ढे में तब्दील हो गया है। यह सड़क चिलकारा होकर तेलनी मोड़ हाईवे की ओर जाती है। सड़क की अत्यंत हालत दयनीय है। और छोटे बड़े गड्ढे के कारण लोगों को आवाजाही में कठिनाई होती रही है। सड़क पर बिछाई गई सीमेंट की पीसीसी और अलकतरा पूरी तरह से उखड़ चुकी है। जिससे कई जगह गड्ढा बन गया है। सड़क पर निकले नुकीले चिप्स राहगीरों के पैरों में चुभते हैं। सड़क की सबसे खराब स्थिति कोहवारा गांव के पास है। रात में बाइक और पैदल चलने वाले लोग दुर्घटना के शिकार रात के अंधेरे में सड़क पर चलने वाले बाइक सवार और पैदल यात्री अक्सर दुर्घटना के शिकार होते हैं। छोटे चक्के वाले वाहनों को गड्ढे पर करने में विशेष सावधानी बरतनी पड़ती है। ग्रामीणों ने जल्द सड़क मरम्मत करने की मांग की है। इस सड़क पर प्रतिदिन ट्रक ट्रैक्टर और हाईवा जैसे भारी वाहन लगातार चलने से सड़क गड्ढे में बदल गई। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि सरकारी स्तर पर सड़क की मरम्मत कराई जाए ताकि आवाजाही सुगम हो और सड़क दुर्घटना से बचाव हो सके। अन्यथा राहगीर और वाहन चालक लगातार दुर्घटना के खतरे में रहेंगे।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें