ग्राम समाचार, ब्यूरो रिपोर्ट। गोड्डा जिला के ललमटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत भेरेंडा गांव में तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। यह प्रतियोगिता 16 जनवरी से 18 जनवरी तक चलेगी। प्रतियोगिता के पहले ही दिन खेल के नाम पर बड़े पैमाने पर जुए का खेल चलने की खबर सामने आ रही है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, लगातार आसपास के थाना क्षेत्रों में फुटबॉल प्रतियोगिता की आड़ में जुए का अवैध कारोबार फल-फूल रहा है। खेल देखने पहुंचे दर्शक भी जुए के झांसे में आ जाते हैं, जिससे कई लोगों की जिंदगी बर्बाद हो रही है। एक ओर खेल को मनोरंजन का माध्यम बताया जाता है, वहीं दूसरी ओर इसी मनोरंजन की आड़ में बड़ा जुआ रैकेट संचालित किया जा रहा है, जो समझ से परे है।
इन दिनों आसपास के इलाकों में लगातार फुटबॉल प्रतियोगिताओं का आयोजन हो रहा है, लेकिन हर आयोजन के साथ जुए का खेल भी अनिवार्य रूप से जुड़ता जा रहा है। बिना जुए के अब प्रतियोगिता होना लगभग असंभव सा प्रतीत हो रहा है।
जुए के साथ-साथ शराब की भी पूरी व्यवस्था की जाती है, ताकि जुआ खेलने वाले लोग नशे में धुत होकर और अधिक पैसा हार सकें। शराब के नशे में लोग अपनी मेहनत की कमाई गंवा बैठते हैं, जिसके बाद पारिवारिक कलह और सामाजिक तनाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।
गौरतलब है कि इस क्षेत्र में जुआ खेलना कानूनी रूप से प्रतिबंधित है, इसके बावजूद खुलेआम जुए का संचालन किया जा रहा है। यह अवैध गतिविधि मेले और प्रतियोगिता में पहुंचने वाले आम लोगों को भी प्रभावित कर रही है। अब देखने वाली बात यह होगी कि प्रशासन इन अवैध जुआ खेलों पर कब लगाम लगाएगा या फिर यह सिलसिला यूं ही चलता रहेगा। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।




0 comments:
एक टिप्पणी भेजें