रामगढ़ भगवानपुर अस्पताल बनाओ संघर्ष कमिटी रेवाड़ी ने एन एच 71 भगवानपुर पंचायती जमीन पर अस्पताल बनाओ की मांग को लेकर आंदोलन के 200 वे दिन शपथ को एक बार फिर दोहराया कि मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में संघर्ष कमिटी ने स्वास्थ्य मंत्री हरियाणा सरकार से अनुरोध किया है कि संघर्ष समिति के महिला प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात करने का समय दे। वार्ता के लिए रेवाड़ी या चंडीगढ़ या दिल्ली का समय दे जो स्वास्थ्य मंत्री उचित समझे। मुलाकात करने बारे 4 नवंबर को भी एक पत्र पहले लिख चुके हैं परंतु अभी तक कोई जवाब नहीं आने पर फिर अनुरोध किया जा रहा है। फैसला लिया गया कि अगर स्वास्थ्य मंत्री की तरफ से मिलने का समय नहीं दिया जाता है तो 18 जनवरी को आंदोलनकारी महिला स्वयं स्वास्थ्य मंत्री के निवास कार्यालय पर मिलने के लिए आएगी। रामगढ़ भगवानपुर अस्पताल बनाओ संघर्ष कमिटी रेवाड़ी ने हरियाणा की जनता से हार्दिक अपील की है कि इस जायज मांग के प्रति सरकार उदासीन बनी हुई है। जनता से अपील की गई है कि इस जायज संघर्ष में सहयोग करे। अपने अपने स्तर पर सरकार के पास ज्ञापन भेजे और न्याय की लड़ाई में साथ दे। संघर्ष कमिटी ने यह भी फैसला लिया है कि दिल्ली पार्लियामेंट पर आने वाले समय में प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा। मार्च माह में हजारों की संख्या में गिरफ्तारी दी जाएगी और चंडीगढ़ कूच किया जाएगा।
संघर्ष कमिटी ने स्थानीय एम् एल ए लक्ष्मण सिंह के बारे में कहा कि उन्होंने सदन में झूठ बोला है कि 10 एकड़ जमीन देहात के पेयजल के लिए भगवानपुर ग्राम ने दी है। कमिटी ने दस्तावेज दिखाए कि यह जमीन रेवाड़ी शहर के लिए वॉटर वर्क्स बनाने के लिए दी है। विधायक के इस बयान के पीछे ओछी राजनीति और मानसिकता प्रदर्शित हो रही है। इसी विधायक ने पहले कहा था कि राव इंद्रजीत सिंह ने हॉस्पिटल बनाने का कोई आश्वासन नहीं दिया , जब ऑडियो लिंक हुआ तो उनकी झूठ पकड़ी गई। एक विधायक को इस तरह से झूठ बोलकर विधायक की मर्यादा का हनन नहीं करना चाहिए।


0 comments:
एक टिप्पणी भेजें