रेवाड़ी के आजाद चौक पर बिल बैरी के सामने एक एनजीओ की नई ब्रांच ओपनिंग हुई। IQRA वैलफेयर ट्रस्ट के नाम से शुरू हुई इस ब्रांच ऑफिस में विकलांग बच्चों की शिक्षा एवं गरीब लोगों के मूलभूत सुविधाओं की जानकारी व सलाह निःशुल्क प्रदान की जाएगी। जिसमें एनजीओ की नेशनल प्रेसिडेंट एडवोकेट अपर्णा गुप्ता एवं नेशनल सेक्रेट्री एडवोकेट विभूति सुशांत गुप्ता तथा नेशनल खजांची एडवोकेट शिवकुमार खींची व ऋषभ सहित दिल्ली से आई टीम की विशेष उपस्थिति रही। ब्रांच ऑफिस की ओपनिंग में रेवाड़ी के गणमान्य लोग जैसे राष्ट्रीय नवचेतना संगठन के अध्यक्ष जननेता विजय सोमानी समाजसेवी मनोज अन्ना रेवाड़ी की राजनीति के भीष्म पितामह एडवोकेट सुभाष अग्रवाल, सतीश यादव प्रधान तथा सभी राजनीतिक पार्टियों के लोग उपस्थित रहे। इस मौके पर बड़ी संख्या में जगत निन्यानियां रविंद्र नेहरा आदि अधिवक्ताओं ने अपना शुभाशीष दिया और डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट कपिल चौटाला तथा उनकी टीम को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर दिल्ली से आई टीम द्वारा लोगों की जन समस्याएं भी सुनी गई। इस मौके पर सेकुलर एडवोकेट्स एंड पब्लिक वेलफेयर के डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट कपिल चौटाला एवं वाइस प्रेसिडेंट प्रिंस नागपाल तथा अन्य साथी गण उपस्थित रहे।
Rewari News :: आजाद चौक बिल बैरी के सामने IQRA वैलफेयर ट्रस्ट का उद्घाटन, गरीब जरूरतमंदों को निःशुल्क शिक्षा कानूनी सहायता प्रदान कर समाज की मुख्य धारा में लाना ही संस्था का उद्देश्य
दिल्ली से आई IQRA वैलफेयर ट्रस्ट की नेशनल प्रेसिडेंट अपर्णा गुप्ता ने कहा कि यह एनजीओ इसलिए शुरू किया गया है ताकि गरीब और वंचित बच्चों की सहायता की जा सके। उन्होंने बताया कि ऐसे बच्चों को समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए इस ट्रस्ट का गठन किया गया है। उसी के निमित्त ऐसे गरीब तबके की मदद के लिए आज संस्था की ओर से यह कार्यालय खोला गया है। उन्होंने बताया कि इस कार्यालय के माध्यम से इस तरह के बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। इसके लिए दिल्ली में कार्यालय खोलने के बाद रेवाड़ी में खोला गया है और आगे गुरुग्राम और अन्य शहरों में भी कार्यालय खोलकर कानूनी सहायता प्रदान की जाएगी। संस्था की ओर से शिव कुमार खिंची ने बताया कि गरीब जरूरतमंदों को निःशुल्क कानूनी सहायता प्रदान करने के लिए यह पहल की गई है। एडवोकेट खिंची ने बताया कि संस्था की ओर से शिक्षा, कानूनी सहायता तथा राशन कार्ड, आधार कार्ड एवं प्रशासनिक उपेक्षा के शिकार लोगों की सहायता की जाएगी। संस्था की ओर से समय-समय पर कैंप लगाकर मौलिक अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाएगा।
संस्था के डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट कपिल चौटाला, मनोज अन्ना तथा ऋषभ आदि ने कहा कि समाज के ऐसे लोग जिनमें महिलाएं बच्चे आदि शामिल हैं जो बेसहारा अनाथ अथवा समाज की मुख्य धारा से बिछड़ गए हो उन्हें मुख्य धारा में लाना इस संस्था का मुख्य उद्देश्य रहेगा। उन्होंने बताया कि अपने लिए तो सभी जीते हैं असली जीना तो दूसरों के लिए जीना होता है यही इंसानियत और परोपकार की भावना लेकर छोटी सी पहल की शुरुआत की गई है।



0 comments:
एक टिप्पणी भेजें