रेवाड़ी के सैक्टर चार स्थित प्रोडिजी जैन पब्लिक स्कूल के खेलोत्सव में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा। महावीर सदन रहा अव्वल, मार्च पास्ट की ट्राफी पाश्र्वनाथ सदन को मिली। कुशल खिलाड़ी के साथ जिम्मेदार नागरिक भी बने IAS अशोक कुमार।
रेवाड़ी के सैक्टर चार स्थित प्रोडिजी जैन पब्लिक स्कूल में आयोजित तीसरे खेलोत्सव-ऊर्जा-में नन्हें बच्चों ने अपनी प्रतिभा से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कक्षा नर्सरी से छठी तक के विद्यार्थियों ने विभिन्न खेलों में भाग लिया। विभिन्न गतिविधियों के आधार पर जहाँ महावीर सदन अव्वल रहा, वहीं मार्च पास्ट की ट्राफी पर पाश्र्वनाथ सदन ने कब्जा किया। मुख्य अतिथि एवं रीजनल पीएफ कमीशनर आईएएस अशोक कुमार ने विद्यार्थियों के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि खेल जीवन का एक अंग हैं और इससे स्वास्थ्य अच्छा रहता है। उन्होंने बच्चों व अभिभावकों से कुशल खिलाड़ी बनने के साथ-साथ जिम्मेदार नागरिक बनने का आह्वान किया।
विद्यालय की प्रिंसिपल विजया गुप्ता तथा मीडिया प्रभारी गोपाल शर्मा ने बताया कि प्रबंधन समिति के प्रधान सीए मोहित जैन, प्रबंधक प्रवीण जैन, शासकीय निकाय सदस्य निपुण जैन, रविंद्र जैन, प्रद्युम्न जैन, विजय जैन एवं उप प्रधानाचार्या विजय गुप्ता ने स्कूली बैंड के साथ मुख्य अतिथि की अगवानी की। मुख्य अतिथि ने मैदान में खेल मशाल जलाकर, खेलोत्सव का झंड़ा फहराकर तथा आकाश में गुब्बारे छोडक़र खेलोत्सव के शुभारंभ की घोषणा की। प्रबंधक प्रवीण जैन ने सभी का शाब्दिक अभिनंदन किया तो प्रधान सीए मोहित जैन ने कहा कि इन खेलों का उद्देश्य प्रतिभाओं को निखारना है। संस्था का उद्देश्य पैसा कमाना नहीं अपितु विद्यार्थियों को संस्कार व मूल्य प्रदान करना है। इस मौके विभिन्न खेलों में उपलब्धि पाने वाली नव्या, हांस, स्वास्तिक, दृष्टि व मुक्ता को सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिताओं में पाश्र्वनाथ सदन ने दूसरा स्थान पाया। कक्षा चौथी से छठी की रिले रेस व टायर रेस में महावीर सदन, स्पाइडर रेस व ग्रुप रेस में पाश्र्वनाथ सदन पहले स्थान पर रहा। बिस्कुत रेस में युवान, विवान व जानवी, रन विद बाल रेस में लविक व कबीर, बनाना रेस में कविश व जिया, कोन रेस में चिराग राव व गीतेश तंवर पहले स्थान पर रहे। एलकेजी ब्लाक एकत्र करने की दौड़ में सूर्य व नकुल, यूकेजी की बैग पैक रेस में धु्रव सैनी, रिंग रेस में शिवांश अरोड़ा, दौड़ो और पिरामिड बनाओ की दौड़ में दीक्षा यादव पहले स्थान पर रही। इस मौके पर बच्चों के माता-पिता के लिए भी बोरी दौड़, मटका दौड़ व तीन टांग दौड़ का आयोजन किया गया।
उप प्रधानाचार्या विजय गुप्ता ने सभी का आभार जताया, तो रनिंग कमेंटरी एवं संचालन की जिम्मेदारी गोपाल शर्मा एवं ईशा चंद ने संभाली। कार्यक्रम में जैन एजूकेशन बोडऱ् के प्रधान मोहित जैन समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।





0 comments:
एक टिप्पणी भेजें