ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- महाराष्ट्र के नागपुर में 19 से 22 जनवरी तक आयोजित "36 वीं सीनियर नेशनल टेनिस बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप" के लिए झारखंड की पुरुष एवं महिला टीम रविवार सुबह चक्रधरपुर से ट्रेन से गंतव्य के लिए रवाना हुई। उक्त आशय कि जानकारी देते हुए झारखंड टेनिस बॉल क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष सह गोड्डा जिला सचिव सुरजीत झा ने बताया कि जेटीबीसीए के अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा द्वारा घोषित टीम के पुरुष वर्ग में मंजर आलम अंसारी (कप्तान), ऋषि राज, आदर्श राज, अशफाक, जैनुल हक, लक्ष्मण कुमार यादव, नितेश पासवान, ओम मंडल, तनिष तांती, परमेश्वर प्रधान, आदित्य यादव, वैभव प्रधान, फैजान सोहैल अंसारी, मो. इमाईमुल हक एवं मेहर आलम के अलावा कोच ओबैस अंसारी जबकि महिला टीम में भूमि कुमारी (कप्तान), लक्ष्मी हेंब्रम, अंकिता महतो, पूजा कुमारी, प्रेरणा कुमारी, रोशनी सोरेन, हीरामणि सोय, सुष्मिता पुरकित, अंजली प्रमाणिक, साहवी सहदेव, स्वेच्छा सिंह, मलख आलम, मुस्कान, जेबा परवीन एवं कोच कम मैनेजर नेहा नाज के नाम शामिल हैं।
Godda News: नेशनल टेनिस बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप के लिए टीम झारखंड रवाना
ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- महाराष्ट्र के नागपुर में 19 से 22 जनवरी तक आयोजित "36 वीं सीनियर नेशनल टेनिस बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप" के लिए झारखंड की पुरुष एवं महिला टीम रविवार सुबह चक्रधरपुर से ट्रेन से गंतव्य के लिए रवाना हुई। उक्त आशय कि जानकारी देते हुए झारखंड टेनिस बॉल क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष सह गोड्डा जिला सचिव सुरजीत झा ने बताया कि जेटीबीसीए के अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा द्वारा घोषित टीम के पुरुष वर्ग में मंजर आलम अंसारी (कप्तान), ऋषि राज, आदर्श राज, अशफाक, जैनुल हक, लक्ष्मण कुमार यादव, नितेश पासवान, ओम मंडल, तनिष तांती, परमेश्वर प्रधान, आदित्य यादव, वैभव प्रधान, फैजान सोहैल अंसारी, मो. इमाईमुल हक एवं मेहर आलम के अलावा कोच ओबैस अंसारी जबकि महिला टीम में भूमि कुमारी (कप्तान), लक्ष्मी हेंब्रम, अंकिता महतो, पूजा कुमारी, प्रेरणा कुमारी, रोशनी सोरेन, हीरामणि सोय, सुष्मिता पुरकित, अंजली प्रमाणिक, साहवी सहदेव, स्वेच्छा सिंह, मलख आलम, मुस्कान, जेबा परवीन एवं कोच कम मैनेजर नेहा नाज के नाम शामिल हैं।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें