सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा जिला रेवाड़ी कि मीटिंग परवार भवन जिला प्रधान धनराज की अध्यक्षता में कि गई मंच का संचालन सर्व कर्मचारी संघ जिला सचिव श्रीमती सुमित्रा देवी ने किया मीटिंग में कर्मचारियों को सम्बोंधित करने के लिए मुख्य वक्ता के रूप में सर्व कर्मचरि संघ हरियाणा के खंजाची श्री सुरेन्द्र यादव ने शिरकत कि कर्मचारियों को सम्बोंधित करते हुए सुरेन्द्र यादव ने कहा कि आने वाली 12 फरवरी को पूरे देश में देश कि सभी बड़ी ट्रेड यूनियन एवं किसान यूनियन मजदूर संगठन और सभी कर्मचारि राष्ट्रव्यापी हड़ताल करेगा, आज देश और प्रदेश कि सरकार मजदूर, किसान, कर्मचारि एवं छात्र विरोधी नीति बना रही है भारतीय जनता पार्टी देश में तीसरी बार सत्ता में काबिज हुई है सत्ता से बाहर रहते हुए सरकार ने जो कर्मचारी एवं मजदूरो और किसानो से जो वादे किए थे उन्हे पूरा करने कि बजाय देश और प्रदेश कि आवाम पर श्रम कानून को खत्म करके चार लेबर कोड में तब्दील करके देश और प्रदेश में बेरोजगारी को बढ़ाया है और मजदूर एवं कर्मचारियों को उनके हक से भी वंचित रखा है सुधारी करण के नाम पर तमाम सरकारी विभागों को बेचकर पब्लिक प्राईवेट पार्टनरशिप कि योजना लागू कर सभी सरकारी महकमें का निजिकरण किया जा रहा है इससे आज के दिन बेरोजगारी में भारि इजाफा हुआ है।
इन सभी मांग और मुद्दो को लेकर आने वाली 12 फरवरी को पूरे देश, प्रदेश में संगठित और असंगठित संगठन हडताल पर रहेगा बैंक, बीमा, रोडवेज, हवाई जहाज, कोयला खदान, स्वास्थ विभाग, शिक्षा विभाग, सिंचाई, ITI , सरकारी यूनिवर्सिटी हड़ताल पर रहेंगे अपने अध्यक्ष सम्बोधन में जिला प्रधान धनराज ने कहा कि सभी कर्मचारी इन मांग और मुद्दो को लेकर 19 जनवरी को उपायुक्त महोदय के द्वारा हड़ताल का नोटिस मुख्य मंत्री हरियाणा सरकार को दिया जाऐगा इससे पहले सभी विभागों के कर्मचारि नेहरु पार्क रेवाड़ी में अपनी सभा करेगा और इसके बाद सर्व कर्मचारी संघ एवं सेंट्रल यूनाईटिड ट्रेड यूनियन संयुक्त रूप से प्रदर्शन करते हुए उपायुक्त कार्यालय रेवाड़ी पर जायेंगे मंच का संचालन करते हुए सुमित्रा देवी ने कहा कि प्रदेश में लगे हुए कच्चे कर्मचारी एवं पार्ट टाइम कर्मचारी विभिन्न पद्दो पर लगभग 20 वर्षों से कार्य कर रहे है इससे इन कर्मचरियों कि आज कि महंगाई के दौर में बड़ी दयनीय स्थिती बनी हुई है माननीय न्यायलय के द्वारा दिसंबर में जो आदेश कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने का जो आया है इस आदेश को सरकार दरकिनार कर रही है श्री संजय कुमार सैनी आल हरियाणा पावर कार्पोरेशन वर्कर हेड आफिस हिसार ने कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार बिजली अम्बेडमेंट बिल 2025 को लागू करना चाहती है इस बिल से निश्चित तोर पर बिजली का सरकारी विभाग का निजिकरण हो जायेगा और बिजली उद्योगपतियों के हाथों में सौप दी जायेगी इसके साथ साथ स्मार्ट मीटर भी लगा दियें जायेंगे जो मोबाईल कि तर्ज पर कार्य करेंगे और समय एवं ऋतु परिवर्तन के मुताबिक जनता से बिजली रेट लिए जायेंगे एवं किसानों को मिलने वाली सब्सिडी भी खत्म कर दि जाएगी इससे कृषि भी प्रभावित होगी सभा में निमलिखित कर्मचारियों ने अपने विचार रखे श्री पवन कुमार यादव सिंचाई विभाग जिला प्रधान श्री रामकुवार कामरेड CITU श्री राजेन्द्र कुमार सिसोदिया बी एंड आर श्री उमेश पब्लिक हेल्थ रेवाड़ी श्री राजपाल रोडवेज श्री मनीष 492 यूनियन श्री कृष्ण गंगाहेंडी जिला सचिव खंजांची श्री ईश्वर सिंह बोडवाल नगर पालिका प्रधान रेवाड़ी श्री हिरालाल नगर पालिका बावल, अनिल कुमार बलाक प्रधान धारूहेड़ा श्री नरेश ब्लाक प्रधान सर्व कर्मचरि संघ रेवाड़ी श्री रामअवतार 492 यूनियन खोल खजांची श्री विजय पाल उप प्रधान SKS ब्लाक जाटूसाना श्री अनिल हेमसा नांगल पठानी करण सिंह श्री गुर्जर हेमसा आदि उपस्थित रहे।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें