Godda News: शिक्षकों की लंबित प्रोन्नति को प्राथमिकता में शामिल करें डीएसई- राम मूर्ति ठाकुर



ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-  अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव राम मूर्ति ठाकुर, रांची जिला अध्यक्ष सलीम सहाय तिग्गा एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष संतोष कुमार के गोड्डा आगमन पर संघ के गोड्डा जिला अध्यक्ष आनंद रजक, जिला महासचिव राधा कान्त साह, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश दास एवं जिला कार्यकारिणी के सदस्य गोकुल ठाकुर के द्वारा पुष्प गुच्छ देकर एवं फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।इस अवसर पर शिक्षक सोमनाथ झा और लोबिन रब्बानी भी उपस्थित रहे। बैठक में विशेष रूप से ग्रेड 4 एवं 7 में शिक्षकों की प्रोन्नति, एम.ए.सी.पी. का लाभ, टेट परीक्षा, प्रदेश कार्यकारिणी के चुनाव से संबंधित विषयों पर चर्चा की गई। प्रदेश महासचिव राम मूर्ति ठाकुर जी ने बताया कि ग्रेड 4 की प्रोन्नति को लेकर किसी भी प्रकार का कोई कोई अवरोध नहीं है, ऐसा कोई पत्र विभाग के द्वारा निर्गत नहीं किया गया है।  प्रदेश महासचिव ने बताया कि बहुत जल्द ही प्रदेश के शिक्षकों को उपरोक्त बिंदुओं से संबंधित अच्छे परिणाम व फलाफल मिलने की उम्मीद है। प्रदेश महासचिव ने कहा कि जिला कार्यकारिणी के सदस्यों को उपायुक्त गोड्डा एवं जिला शिक्षा अधीक्षक गोड्डा से मिलकर लंबित ग्रेड 4 की प्रोन्नति के कार्य को पूर्ण कराया जाना चाहिए। जिला अध्यक्ष आनन्द रजक ने कहा कि प्रोन्नति के विषय पर जल्द ही जिला कार्यकारिणी की बैठक बुलाई जाएगी और उपायुक्त गोड्डा एवं जिला शिक्षा अधीक्षक गोड्डा से वार्ता की जायेगी। जिला महासचिव राधाकांत साह ने कहा कि गोड्डा जिला में ग्रेड 4 की प्रोन्नति जिला के विभागीय पदाधिकारी के उदासीनता के कारण लंबित है, जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बार-बार प्रोन्नति को लेकर जिला शिक्षा अधीक्षक के द्वारा केवल कोरा आश्वासन दिया गया। बताया कि फरवरी माह में अपनी लंबित मांगों को लेकर शिक्षक संघ के द्वारा आंदोलन की शुरुआत की जाएगी।

Share on Google Plus

Editor - भुपेंद्र कुमार चौबे (चांद)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें