Godda News: गणतंत्र सप्ताह क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक समिति की समीक्षात्मक बैठक आहूत



ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-  गणतंत्र सप्ताह क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक समारोह आयोजन समिति की समीक्षा बैठक मंगलवार शाम समिति अध्यक्ष - सह - अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा बैद्यनाथ उरांव की अध्यक्षता में उनके आवासीय कार्यालय में हुई। बैठक में आयोजन की अब तक की तैयारियों से संबंधित सभी बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक समीक्षा हुई। खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज जहां परंपरानुसार गुरुवार 22 जनवरी की सुबह 8 बजे डुमरिया से गोड्डा प्लस टू हाई स्कूल गेट तक साइकिल रेस और उसके अगले दिन शुक्रवार 23 जनवरी की सुबह 8 बजे सिकटिया से गोड्डा प्लस टू हाई स्कूल गेट महिला एवं पुरुष मैराथन रेस से होगा वहीं एथलेटिक्स इवेंट्स के तहत 25 जनवरी को सभी स्पर्धाओं के हिट्स जबकि 26 को फाइनल्स होंगे। इंडोर एवं आउटडोर गेम्स का आयोजन पूर्व की तरह अलग - अलग तिथियों में 27 जनवरी से 1 फरवरी तक होगा। जबकि जिला प्रशासन बनाम पत्रकार फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन गणतंत्र दिवस की संध्या 6 बजे गांधी मैदान में पूर्व की भांति होगी। सांस्कृतिक सप्ताह समारोह के तहत 27 से 31 जनवरी तक प्रति शाम 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक विभिन्न विद्यालयों एवं संस्थानों के चयनित कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी जिसका ग्रैंड फिनाले 2 फरवरी को होगा। इस बीच एक फरवरी की तिथि अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन के लिए मुकर्रर की गई है। सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु गायन, नृत्य एवं लघु अभिनय की विधाओं में श्रेष्ठ प्रस्तुतियों के चयन को लेकर 22 जनवरी को भतडीहा स्थित नगर भवन में पूर्वाह्न 11 बजे से 4 बजे तक एक दिवसीय ऑडिशन होगा जहां कोई भी विद्यालय, संस्थान अथवा स्वतंत्र प्रतिभागी उपरोक्त विधाओं में से अधिकतम छः प्रस्तुतियों के साथ शामिल हो सकते हैं। बैठक में आयोजन समिति सदस्यों जिला खेल पदाधिकारी पदाधिकारी सह आयोजन समिति के संयोजक डॉ. प्राण महतो, समिति सदस्य सुरजीत झा, अबुल कलाम आजाद, राजेश झा, संजीव झा, पवन कुमार सिंह, मनीष सिंह, प्रेम नंदन कुमार, सुरेश यादव, दिनेश यादव, अमरेंद्र कुमार अमर, विकास कुमार सिंह, मो. जाहिद इकबाल, मो. शाहीन खान, नवल बिहारी झा, पुनीत सिंह, नीरज कुमार, अखिल कुमार झा, अमरेंद्र सिंह बिट्टू, गुंजन कुमार झा, मोनालिसा, मो. असलम परवेज, नीरज कुमार, आर्यन चंद्रवंशी, भूपेश कुमार, शक्ति कुमार, प्रियव्रत परमेश, ज्योतिंद्र झा, मिथिलेश कुमार, संगीता कुमारी, दीपक सिंह, करण कुमार कश्यप, मो. इम्तियाज अहमद, सुनील कुमार मित्रा, सनोज कुमार, भास्कर कुमार, निखिल कुमार झा एवं सिकंदर महतो, शामिल थे।

Share on Google Plus

Editor - भुपेंद्र कुमार चौबे (चांद)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें