ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- जिलान्तर्गत समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभुकों को पूर्णरूपेण लाभान्वित करने के उद्देश्य से पोषण ट्रैकर ऐप में शत्-प्रतिशत लाभुकों को एफ.आर.एस एवं अपार आईडी से आच्छादित किया जाना है। पोषण ट्रैकर डैशबोर्ड में शत-प्रतिशत् लाभुकों को एफआरएस एवं अपार आईडी से आच्छादित किये जाने के क्रम में लाभुकों का आधार अद्यतन करने एवं उनमें त्रुटि निराकरण की आवश्यकता है। उक्त कार्य के लिए लाभुकों का आधार अद्यतन/ त्रुटि निराकरण कर पोषण ट्रैकर डैशबोर्ड में प्रविष्टि हेतु पंचायतवार महिला पर्यवेक्षिकाओं एवं आधार ऑपरेटर की प्रतिनियुक्ति कर विशेष शिविर आयोजन हेतु 27 जनवरी से 09 मार्च तक तिथि निर्धारित किया गया है।
Godda News: 27 जनवरी से 9 मार्च तक आधार कैंप का आयोजन होगा
ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- जिलान्तर्गत समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभुकों को पूर्णरूपेण लाभान्वित करने के उद्देश्य से पोषण ट्रैकर ऐप में शत्-प्रतिशत लाभुकों को एफ.आर.एस एवं अपार आईडी से आच्छादित किया जाना है। पोषण ट्रैकर डैशबोर्ड में शत-प्रतिशत् लाभुकों को एफआरएस एवं अपार आईडी से आच्छादित किये जाने के क्रम में लाभुकों का आधार अद्यतन करने एवं उनमें त्रुटि निराकरण की आवश्यकता है। उक्त कार्य के लिए लाभुकों का आधार अद्यतन/ त्रुटि निराकरण कर पोषण ट्रैकर डैशबोर्ड में प्रविष्टि हेतु पंचायतवार महिला पर्यवेक्षिकाओं एवं आधार ऑपरेटर की प्रतिनियुक्ति कर विशेष शिविर आयोजन हेतु 27 जनवरी से 09 मार्च तक तिथि निर्धारित किया गया है।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें