Godda News: पत्रकार टीम को प्रशासन टीम ने 7 विकेट से हराया
ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- गणतंत्र दिवस क्रीड़ा सप्ताह समारोह के तहत स्थानीय गांधी मैदान में सोमवार देर शाम जिला प्रशासन के तत्वावधान में जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला प्रशासन बनाम पत्रकार मैत्री क्रिकेट मैच का हुआ आयोजन। पत्रकार की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर्स में 93 रन बनाए। जवाब में उतरी प्रशासन की टीम ने 11 ओवर में 3 विकेट खो कर मैच को जीत लिया। मैन ऑफ द मैच प्रशासन टीम की ओर से 31 रन की बहुमूल्य पारी खेलने वाले एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी को दिया गया। विनर एवं रनर टीम के खिलाड़ियों को डीसी, एसपी, डीडीसी, एसडीओ एवं डीएसओ ने किया पुरस्कृत।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें