ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- जिला प्रशासन गोड्डा के तत्वावधान में 27 से 31 जनवरी तक प्रति शाम 6 से 9 बजे तक प्रस्तावित गणतंत्र दिवसीय सांस्कृतिक समारोह हेतु श्रेष्ठ प्रस्तुतियों के चयन को लेकर गुरुवार को स्थानीय भतडीहा स्थित नगर भवन में एक दिवसीय ऑडिशन का आयोजन किया गया। ऑडिशन रिकॉर्ड 54 की संख्या में सरकारी एवं निजी विद्यालय के अलावा, कोचिंग, डांस एकेडमी के प्रतिभागी सहित स्वतंत्र प्रतिभागी शामिल हुए।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए ऑडिशन के संयोजक सुरजीत झा ने बताया कि ऑडिशन में चाणक्य इंटरनेशनल स्कूल, द स्टडी डांस स्टूडियो, डिवाइन हैप्पी पब्लिक स्कूल, उच्च विद्यालय सैदापुर, नव प्रभात मिशन स्कूल, सीकेश इंग्लिश कोचिंग, दोन बोस्को स्कूल, ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल, लॉवेल एकेडमी, गुरुकुल डांस एकेडमी साई म्यूजिक बैंड, पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय रायना पब्लिक स्कूल, सेंट जोसेफ स्कूल,
झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय बसंतराय, जावा किड्स प्ले स्कूल, एस आर पब्लिक स्कूल, डी डांस एकेडमी, डी ए वी गोड्डा, मधूस्थली पब्लिक स्कूल, बेथल मिशन स्कूल, भारत भारती पब्लिक स्कूल, इग्नू, रेनबो म्यूजिकल ग्रुप, टेंडर हर्ट पब्लिक स्कूल, संस्कार भारती पब्लिक स्कूल, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका आवासीय विद्यालय गोड्डा, सेंट थॉमस स्कूल गोड्डा, आवाज महल, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सुंदर पहाड़ी,
नटराज डांस एकेडमी, डांस प्रेमी कला केंद्र, सी.एमएसओइ प्लस टू गोड्डा गर्ल्स, ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल, आदर्श पब्लिक स्कूल, समर्थ सेवा क्लब, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय पोड़ैयाहाट, द लक्ष्य एकेडमी, पीएम श्री कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय महागामा, मॉडल स्कूल गोड्डा, पीएंडडी डांस एकेडमी, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पथरगामा, डॉल्फिन डांस एकेडमी, पथरगामा कॉलेज, सरगम म्यूजिकल इंस्टीट्यूट, साज म्यूजिकल स्कूल, नगर परिषद गोड्डा, बाल विकास विद्यालय, उच्च विद्यालय रौतारा एवं ज्ञान स्टडी सेंटर के नाम शामिल हैं। चयन समिति में जामताड़ा के प्रसिद्ध कोरियोग्राफर विजय कुमार सिंह,
पोड़ैयाहाट की प्रसिद्ध गायिका अर्पणा कुमारी एवं स्थानीय प्रसिद्ध गायक अभिजीत सरकार शामिल थे। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधीक्षक दीपक कुमार, आयोजन समिति सदस्य अबुल कलाम आज़ाद, संजीव कुमार झा, मनीष कुमार सिंह, मो. इस्लाम, मो. इम्तियाज भारती, अमरेंद्र सिंह बिट्टू एवं संगीता कुमारी के अलावा अमित राय, अखिल कुमार झा, उर्मिला कुमारी सहित बड़ी संख्या में प्रतिभागी एवं उनके अभिभावक उपस्थित थे। संयोजक श्री झा ने बताया की श्रेष्ठ प्रस्तुतियों का संकलन कर उसको अंतिम रूप देते हुए शुक्रवार शाम तक सूची को सार्वजनिक कर दिया जाएगा।





0 comments:
एक टिप्पणी भेजें