रेवाड़ी शहर के सदर बाजार के व्यापारियों ने ललित अग्रवाल को जिला कांग्रेस कमेटी (शहरी) का सचिव नियुक्त किए जाने पर लड्डू बांटकर खुशी का इजहार किया गया।
नवनियुक्त सचिव ने प्रदेश अध्यक्ष राव नरेन्द्र सिंह, जिला शहरी अध्यक्ष प्रवीण चौधरी, पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव, पूर्व विधायक चिरंजीव राव का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी हाईकमान व शीर्ष नेतृत्व द्वारा उन्हें जो जिम्मेवारी सौंपी गई है, वह उसका निष्ठापूर्वक निर्वहन करते हुए पार्टी की जनहितकारी नीतियों को आमजन तक पहुंचाने का काम करेंगे।
इस अवसर पर अशोक अग्रवाल, सुरेन्द्र अग्रवाल, राजू अग्रवाल, दिनेश रूस्तगी, गिरीश रुस्तगी, सुधीर अग्रवाल, संजय मितल, अंकित अग्रवाल, संजय गोयल, राकेश सोनी, विकास कुमार, सिंकू, श्रीधर वर्मा, आनन्द, मामन सिंह सहित अनेक व्यापरियों ने नवनियुक्त सचिव को बधाई एवं अपनी शुभकामनाएं दी।



0 comments:
एक टिप्पणी भेजें