ग्राम समाचार, बोआरीजोर। भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा संचालित राष्ट्रीय वयोश्री योजना एवं एडिप योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मंगलवार को गोड्डा जिले के बोआरीजोर प्रखंड कार्यालय परिसर में वितरण शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का आयोजन प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथलेश कुमार की देखरेख में संपन्न हुआ, जिसमें बोरियो विधायक धनंजय सोरेन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान दिव्यांग, वृद्ध एवं जरूरतमंद लाभुकों के बीच सहायक उपकरण, ट्राई साइकिल तथा ठंड से बचाव के लिए कंबलों का वितरण किया गया। विधायक धनंजय सोरेन ने कहा सरकार की योजनाएं हर जरूरतमंद अंतिम व्यक्तित्व तक पहुंच सके उन्हें लाभ दिलाना सुनिश्चित किया जाएगा।
हालांकि, वितरण के दौरान कई लाभुकों ने ट्राई साइकिल की गुणवत्ता को लेकर नाराजगी जाहिर की। लाभुकों का कहना है कि वितरित की गई कई ट्राई साइकिल तत्काल उपयोग योग्य नहीं थीं। कुछ में आवश्यक पुर्जे और महत्वपूर्ण उपकरण गायब पाए गए, जिससे लाभुकों को अलग से मरम्मत करानी पड़ेगी है।
लाभुकों के अनुसार ट्राई साइकिल को चलने योग्य बनाने के लिए उन्हें 300 से 400 रुपये तक का अतिरिक्त खर्च उठाना पड़ सकता है, जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए एक अतिरिक्त बोझ है। लाभुकों ने प्रशासन से मांग की है कि भविष्य में वितरण से पूर्व उपकरणों की गुणवत्ता की सख्त जांच सुनिश्चित की जाए। यह मामला सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में गुणवत्ता नियंत्रण और जवाबदेही पर सवाल खड़ा करता है। अब देखना यह है कि प्रशासन इस शिकायत को कितनी गंभीरता से लेता है और क्या संबंधित एजेंसियों पर कोई कार्रवाई होती है या नहीं।


0 comments:
एक टिप्पणी भेजें