ग्राम समाचार, बोआरीजोर। ललमटिया सदर बाजार को अतिक्रमण मुक्त करने की दिशा में प्रशासन ने सक्रियता दिखानी शुरू कर दी है। अंचलाधिकारी के निर्देश पर चौक-चौराहों पर अतिक्रमण को लेकर इश्तिहार चिपकाए गए हैं, जिससे बाजार क्षेत्र में हलचल और चर्चा तेज हो गई है। यह कार्रवाई ललमटिया निवासी जय किसुन कुमार द्वारा दिए गए आवेदन के बाद शुरू की गई है, जिसमें बाजार क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण का आरोप लगाया गया था।
प्रशासन की ओर से जानकारी दी गई है कि 7 जनवरी से सरकारी सड़क की सीमांकन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। यह सीमांकन स्थानीय ललमटिया पुलिस के सहयोग से किया जा रहा है। अंचल के सरकारी अमीन व अन्य कर्मियों द्वारा सड़क की वास्तविक चौड़ाई और सरकारी सीमा निर्धारित करने के लिए नापी का कार्य किया जा रहा है।
इस कार्रवाई को लेकर बाजार में मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। एक ओर कुछ लोग असहज और नाराज नजर आ रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने खुशी जाहिर की है। लोगों का मानना है कि सड़क को अतिक्रमण से मुक्त रहने दिया जाए तो आवागमन सुचारु होगा और जाम की समस्या से राहत मिलेगी।



0 comments:
एक टिप्पणी भेजें