Rewari News :: राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन ने वन स्टॉप सेंटर, जिला जेल, महिला थाना व सेफ हाउस का निरीक्षण कर कहा, "महिलाओं को अपने अधिकार के लिए जागृत करना होगा स्वाभिमान"

राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने मंगलवार को रेवाड़ी में वन स्टॉप सेंटर, जिला जेल, महिला थाना व सेफ हाउस का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चेयरपर्सन ने महिलाओं की सुरक्षा और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

 


चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने रेवाड़ी के वन स्टॉप सेंटर में आई हुई महिलाओं की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारी को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महिलाओं को आत्म सम्मान के साथ जीने के अधिकार प्राप्त हैं। किसी भी परिस्थिति में महिलाओं को घबराने की जरूरत नहीं है। समाज में महिलाओं के साथ उपेक्षा का व्यवहार इसलिए होता है कि वे हालात को चुपचाप सहन करती हैं। महिलाओं को आगे आकर अपने हक की लड़ाई लड़नी चाहिए। राज्य महिला आयोग महिला अधिकारों की सुरक्षा करता है और उनकी भलाई के लिए काम कर रहा है। 


जिला में स्थापित किए गए वन स्टॉप सेंटर में जरूरतमंद महिलाओं को एक ही छत के नीचे परामर्श की सुविधा, चिकित्सा, पुलिस सहायता, आपातकालीन आश्रय व कानूनी सहायता प्रदान की जाती है। हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने महिलाओं की समस्या का समाधान समय पर कराने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों को सरकार द्वारा हमें सौंपी गई जिम्मेदारी को समझना चाहिए और उसे ईमानदारी से निभाना चाहिए। 


उन्होंने कहा कि वन स्टॉप सेंटर में आ रही परेशानियों को महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला स्तरीय बैठक में रखा जाए। उन्होंने कहा कि वन स्टॉप सेंटर में एक महिला पुलिस कर्मी को तैनात किया जाए। इसके उपरांत महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने जिला कारागार का दौरा किया। उन्होंने यहां बंदियों की संख्या, उनको दी जा रही सुविधाओं तथा कानूनी मसलों के बारे में जेल अधीक्षक से विचार-विमर्श किया। 


चेयरपर्सन ने दिल्ली रोड पर स्थित पुलिस लाइन परिसर में महिला थाना का निरीक्षण किया। उन्होंने महिला थाने में अब तक दर्ज किए गए केस, विचाराधीन मामलों तथा कितनों का समाधान हुआ, इसकी विस्तार से जानकारी ली। 


इस अवसर पर रेवाड़ी के एसडीएम सुरेश कुमार,  डीएसपी जोगेंद्र शर्मा, जेल अधीक्षक संदीप दलाल, महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यक्रम अधिकारी शालू यादव, बाल विवाह निषेध अधिकारी सरिता शर्मा, पीएसआई सरिता आदि मौजूद रहे।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरियाणा)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें