रेवाड़ी में स्थानीय कोनसीवास रोड स्थित ऐतिहासिक कॉलोनी विजयनगर में सामाजिक संगठन लोक सेवा मंच के पदाधिकारियों ने 'मेगा मिशन -26 जनसंपर्क अभियान' के तहत सीनियर सिटीजंस, पूर्व सैनिकों से मिलकर ज्वलंत मुद्दों पर रायशुमारी की। सीनियर सिटीजंस, सेवानिवृत्त सैनिकों ने लोक हित में लगातार जारी मंच के जनसंपर्क अभियान का जोरदार समर्थन करते हुए बुलंद की जा रही जनकल्याणकारी मांगों पर सरकार, प्रशासन से जल्द विचार करने का पुरजोर अनुरोध किया।
राष्ट्रीय प्रगतिशील विचारक एवं सामाजिक कार्यकर्ता अशोक प्रधान लोक सेवा मंच सहित मंच की कोर कमेटी के सदस्य बीके राम सिंह, मुकेश कुमार राकेश जांगड़ा व मंच के राष्ट्रीय संगठन सचिव अभिषेक कुमार आदि कॉलोनी के सीनियर सिटीजंस, पूर्व सैनिकों से मिले और उनका कुशलक्षेम पूछा । इस दौरान सेवानिवृत्त सैनिक एवं वरिष्ठ नागरिक कैप्टन सुरेंद्र यादव ने आगंतुकों का गर्मजोशी से स्वागत किया । खुलकर रायशुमारी के दौरान उपस्थित अनेक सीनियर सिटीजंस सेवानिवृत्त सैनिकों ने कहा कि लोकहित में सक्रिय राष्ट्रीय सामाजिक संगठन लोक सेवा मंच की ओर से इन दिनों सीनियर सिटीजंस बुजुर्गों के हित में उठाईं जा रही सभी मांगों, मुद्दों का वे जोरदार समर्थन करते हैं । उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए प्रत्येक जिले में डेडिकेटिड रेजिडेंशियल सेक्टर, फ्री ओल्डएज होम, इमरजेंसी में हर समय सहायता एवं देखरेख के लिए सीनियर सिटीजन हेल्पलाइन, संपूर्ण निःशुल्क मेडिकल सुरक्षा तथा ट्रेन-बस व हवाई यात्रा किरायों में 70 फ़ीसदी की छूट, कार्यालयों एवं न्यायालयों में सीनियर सिटीजन प्रोटोकॉल व्यवस्था लागू किए जाने आदि की मांगें पूर्णता जायज हैं। उन्होंने राज्य व केंद्र की सरकारों से इन मांगों पर तत्काल विचार करने का पुरजोर अनुरोध किया।
बैठक में सामाजिक कार्यकर्ता अशोक प्रधान लोक सेवा मंच ने कहा कि परिवारों, राष्ट्र एवं समाज को प्रगति के रास्ते पर ले जाने के लिए युवा पीढी को सीनियर सिटीजंस बुजुर्गों के अनुभवी मार्गदर्शन की बहुत आवश्यकता है । मगर इन दिनों सीनियर सिटीजंस के सामाजिक हालात दिन- प्रतिदिन बिगड़ रहे हैं । ऐसे में सभी नागरिकों व देश -प्रदेश की सरकारों का ध्यान आकर्षित करने के लिए लोक सेवा मंच ने जनहित में सर्वसम्मत प्रस्ताव पास करके जोरदार अभियान शुरू किया । उन्होंने कहा कि लक्ष्य हासिल होने तक मंच का 'मेगा मिशन जनसंपर्क अभियान' जारी रहेगा । इस सिलसिले में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखे जाएंगे । मुद्दों को लेकर हस्ताक्षर अभियान लगातार जारी है । इस अवसर पर भागीरथ यादव, अनूप सिंह, दयाराम आर्य आदि सहित अनेक सीनियर सिटीजंस उपस्थित थे।


0 comments:
एक टिप्पणी भेजें