Rewari News :: डीसी अभिषेक मीणा ने धारूहेड़ा में किया डिजिटल लाइब्रेरी का शुभारंभ कहा, "डिजिटल लाइब्रेरी से बेहतर बनेगा शैक्षणिक माहौल"

रेवाड़ी डीसी एवं जिला बाल कल्याण परिषद अध्यक्ष अभिषेक मीणा ने मंगलवार को डा. भीमराव अंबेडकर पार्क, धारूहेड़ा में बच्चों को आधुनिक शिक्षा एवं डिजिटल तकनीक से जोड़ने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल करते हुए डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर नगरपालिका चेयरमैन कंवर सिंह भी विशेष रूप से मौजूद रहे। 


डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि इस डिजिटल लाइब्रेरी में कंप्यूटर व इंटरनेट का विशेष प्रबंध किया गया है ताकि विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता के साथ डिजिटल प्लेटफार्म पर सारी जानकारी मुहैया कराई जा सके। अब यहां के युवाओं को आधुनिक तकनीक की सुविधा मिलेगी, जिससे उन्हें पढ़ाई में भी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि डिजिटल लाइब्रेरी में कंप्यूटर, किंडल के साथ हाई स्पीड इंटरनेट, पूर्णत वातानुकूलित, पीने के पानी व बैठने की उचित व्यवस्था के साथ-साथ बच्चों को ई-बुक्स, शैक्षणिक वीडियो, सामान्य ज्ञान, अखबार तथा प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित अध्ययन सामग्री भी उपलब्ध होगी।  


डीसी ने कहा कि आज के युग में कंप्यूटर व इंटरनेट पढ़ाई का अहम हिस्सा बन गए हैं, इसलिए बच्चों के लिए डिजिटल लाइब्रेरी की विशेष आवश्यकता होती है, जिसमें बच्चे अच्छी तरह से शांत वातावरण में पढ़ाई कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि धारूहेड़ा के आलावास रेवाड़ी, बावल व कोसली में स्थापित बाल भवन में भी डिजिटल लाइब्रेरी के अलावा सिलाई, ब्यूटिक, फैशन डिजाइनिंग व अन्य कोर्स की सुविधा प्रदान की जा रही है। उन्होंने इस अवसर पर बच्चों से बातचीत कर पढ़ाई के बारे में जानकारी ली और पाठ्य सामग्री की किट भी प्रदान की। 


जिला बाल कल्याण अधिकारी विरेंद्र यादव ने बताया कि कोसली व बावल में  डिजिटल लाइब्रेरी का शुभारंभ किया जा चुका है। डिजिटल लाइब्रेरी का बच्चे भरपूर उपयोग कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि रेवाड़ी, बावल व कोसली की लाइब्रेरी में 350 बच्चे फायदा उठा रहे हैं। धारूहेड़ा की लाइब्रेरी का समय सुबह 8 बजे शाम 6 बजे तक तथा रविवार को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा। इसके अलावा शनिवार को लाइब्रेरी बंद रहेगी। जिला बाल कल्याण अधिकारी विरेंद्र यादव ने बताया कि जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा बाल भवन एडमिशन और फीस मैनेजमेंट पोर्टल लॉन्च किया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा व लाइब्रेरी जैसी दी जा रही सुविधाओं की जानकारी घर बैठे ही मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि इस पोर्टल के माध्यम से विद्यार्थी जिला बाल कल्याण परिषद की ओर से रेवाड़ी, कोसली, बावल व धारूहेड़ा में उपलब्ध करवाए जा रहे विभिन्न कोर्स, सीट संबंधी समस्त जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।  

डीसी अभिषेक मीणा ने नशा की रोकथाम के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिसका उद्देश्य नशा मुक्ति के बारे में आमजन को जागरूक करना है।  जागरूकता रैली द्वारा आमजन को संदेश दिया गया कि किसी भी प्रकार का नशा समाज,  परिवार और युवाओं के भविष्य के लिए घातक है। नशा जीवन को बर्बाद कर देता है। नशा छोड़ने के बाद व्यक्ति के परिवार का विश्वास धीरे-धीरे वापस मिलता है और समाज में उनका सम्मान बढ़ता है। इस रैली द्वारा आमजन को नशे से दूर रहने की अपील की गई। इस अवसर पर डीसी अभिषेक मीणा ने जरूरतमंद लोगों को कंबल भी वितरित किए। 

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरियाणा)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें