ग्राम समाचार, भागलपुर। गणतंत्र दिवस के अवसर पर खानकाह पीर दमड़िया शाह के वर्तमान सज्जादानशीन सैयद शाह फ़ख़रे आलम हसन ने बिहार के राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद ख़ान से राजभवन में विशेष आमंत्रण पर मुलाक़ात की और उन्हें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर बिहार भर के गणमान्य व्यक्ति, बुद्धिजीवी, सामाजिक एवं राजनीतिक नेता, प्रतिष्ठित नागरिक, बिहार सरकार के मंत्री तथा उच्च प्रशासनिक अधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। उनकी मौजूदगी से राजभवन का वातावरण अत्यंत सौहार्दपूर्ण और गरिमामय बन गया। मुलाक़ात के दौरान सैयद फ़ख़रे आलम हसन ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद ख़ान की शैक्षणिक, बौद्धिक एवं बहुआयामी व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। सैयद शाह फ़ख़रे आलम हसन ने कहा कि राज्यपाल साहब एक ज्ञानप्रिय और दूरदर्शी व्यक्तित्व के धनी हैं, जिनमें भारतीय समाज को एकता के सूत्र में बाँधे रखने, सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने और सभी के अधिकारों की प्रभावी ढंग से पैरवी करने की भरपूर क्षमता है। इस अवसर पर उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार बिहार में शांति, सौहार्द और विकास के मार्ग पर मजबूती से आगे बढ़ रही है तथा राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति भी संतोषजनक रूप से कायम है। सज्जादानशीन सैयद शाह फ़ख़रे आलम हसन ने राज्यपाल को एक विशेष आमंत्रण भी दिया और बताया कि 12 फरवरी को भागलपुर में एक भव्य शैक्षणिक सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है, जिसका विषय शिक्षा का महत्व होगा। इस सम्मेलन में अब्दुल क़ादिर साहब, संस्थापक शाहीन ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशंस मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे और शिक्षा के प्रचार-प्रसार पर महत्वपूर्ण संबोधन होंगे। इस अवसर पर आरिफ़ मोहम्मद ख़ान ने आश्वासन दिया कि वे इंशाअल्लाह प्रयास करेंगे कि भागलपुर में आयोजित इस शैक्षणिक सम्मेलन में उपस्थित हो सकें। अंत में सैयद शाह फ़ख़रे आलम हसन ने आशा व्यक्त की कि राज्यपाल के कार्यकाल तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सामाजिक सौहार्द, शांति व्यवस्था और सर्वांगीण विकास के पथ पर निरंतर अग्रसर रहेगा।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें