Rewari News :: सीनियर सिटीजंस की जायज मांगों को मिल रहे लोगों के अपार समर्थन से निश्चित तौर पर 'अभियान' को मिलेगी शानदार सफलता : अशोक प्रधान लोक सेवा मंच

राष्ट्रीय सामाजिक संगठन लोक सेवा मंच के पदाधिकारियों ने 'मेगा मिशन -26 जनसंपर्क अभियान' के तहत क्षेत्र के बुद्धिजीवियों, कवियों, लेखकों से मिलकर ज्वलंत मुद्दों पर रायशुमारी की। उपस्थित लोगों ने लोक हित में लगातार जारी मंच के जनसंपर्क अभियान का जोरदार समर्थन करते हुए उठाई जा रही जनकल्याणकारी मांगों पर सरकार से जल्द विचार करने का पुरजोर अनुरोध किया।


राष्ट्रीय प्रगतिशील विचारक एवं सामाजिक कार्यकर्ता अशोक प्रधान लोक सेवा मंच सहित मंच की कोर कमेटी के सदस्य बीके राम सिंह,अभिषेक कुमार आदि ने स्थानीय राव तुलाराम चौक पर गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम में बुद्धिजीवियों, कवियों, लेखकों से शिष्टाचारपूर्ण मुलाकात की और उनका कुशलक्षेम पूछा। वरिष्ठ कवि,हास्य लेखक एवं सीनियर सिटीजन हलचल हरियाणवी ने आगंतुकों का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर रायशुमारी के दौरान उपस्थित बुद्धिजीवियों, कवियों, लेखकों ने कहा कि राष्ट्रीय सामाजिक संगठन लोक सेवा मंच की ओर से इन दिनों सीनियर सिटीजंस बुजुर्गों के हित में उठाईं जा रही सभी मांगों, मुद्दों का वे भरपूर समर्थन करते हैं । उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए प्रत्येक जिले में डेडिकेटिड रेजिडेंशियल सेक्टर, फ्री ओल्डएज होम, इमरजेंसी में हर समय सहायता एवं देखरेख के लिए सीनियर सिटीजन हेल्पलाइन, संपूर्ण निःशुल्क मेडिकल सुरक्षा तथा ट्रेन-बस व हवाई यात्रा किरायों में 70 फ़ीसदी की छूट, कार्यालयों एवं न्यायालयों में सीनियर सिटीजन प्रोटोकॉल व्यवस्था लागू किए जाने आदि की मांगें पूर्णता जायज हैं । उन्होंने राज्य व केंद्र की सरकारों से इन मांगों पर तत्काल विचार करने का पुरजोर अनुरोध किया ।

     



इस अवसर पर अपने संबोधन में सामाजिक कार्यकर्ता अशोक प्रधान लोक सेवा मंच ने कहा कि परिवारों ,राष्ट्र एवं समाज की प्रगति के लिए सीनियर सिटीजंस बुजुर्गों के मार्गदर्शन का बड़ा महत्व है। मगर इन दिनों सीनियर सिटीजंस के सामाजिक हालात दिन- प्रतिदिन बिगड़ रहे हैं। इसलिए सीनियर सिटीजंस के बेहत्तर स्वास्थ्य, उचित देखभाल और खुशहाली सुनिश्चित करने की तत्काल आवश्यकता है। ऐसे में सभी नागरिकों व देश -प्रदेश की सरकारों का ध्यान आकर्षित करने के लिए लोक सेवा मंच ने जनहित में सर्वसम्मत प्रस्ताव पास करके जोरदार अभियान शुरू किया। उन्होंने कहा कि लक्ष्य हासिल होने तक मंच का 'मेगा मिशन -26 जनसंपर्क अभियान' जारी रहेगा। इन मुद्दों को लेकर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखे जाएंगे, मुद्दों को लेकर हस्ताक्षर अभियान लगातार जारी है। इस अवसर पर कवि एवं लेखक डॉ. शिवताज सिंह, सतीश गुप्ता, महेंद्र सिंह उद्धव, यशदीप कौशिक, मास्टर महेंद्र, विनय विनम्र, प्रो. मनु कुमार, आलोक भांडोरिया, संजय पाठक, राजेश भुलक्कड़, गौतम इलाहाबादी, डॉ. त्रिलोकचंद फतेहपुरी, दलबीर फूल, मनोज कौशिक, प्रेमपाल सिंह सहित बुद्धिजीवी भागीरथ यादव, कंवर सिंह, अनूप यादव, धर्मवीर सिंह, दिलीप शास्त्री, ओमप्रकाश, आर. एस. सांभरिया, जगदीश डहीनवाल, होशियार सिंह सहित लोक सेवा मंच के राष्ट्रीय संगठन सचिव अभिषेक कुमार आदि भी उपस्थित थे ।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरियाणा)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें