ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- पथरगामा थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनारचक गांव निवासी गोविंद यादव की 22 वर्षीय पत्नी सुग्गी देवी की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मृतका को पथरगामा स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सक ने प्रथम दृष्टया मौत को संदिग्ध बताते हुए हत्या की आशंका जताई है। हालांकि मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा। घटना की सूचना मिलते ही पथरगामा पुलिस निरीक्षक विष्णु देव चौधरी तथा थाना प्रभारी शिवदयाल सिंह स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और मामले की गहन छानबीन शुरू कर दी है। वहीं मृतका के परिजनों ने दहेज को लेकर हत्या किए जाने का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही पूरे मामले से पर्दा उठ सकेगा। फिलहाल परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Pathargama News: संदेहास्पद स्थिति में 22 वर्षीया महिला की मौत परिजनों ने लगाए हत्या का आरोप
ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- पथरगामा थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनारचक गांव निवासी गोविंद यादव की 22 वर्षीय पत्नी सुग्गी देवी की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मृतका को पथरगामा स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सक ने प्रथम दृष्टया मौत को संदिग्ध बताते हुए हत्या की आशंका जताई है। हालांकि मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा। घटना की सूचना मिलते ही पथरगामा पुलिस निरीक्षक विष्णु देव चौधरी तथा थाना प्रभारी शिवदयाल सिंह स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और मामले की गहन छानबीन शुरू कर दी है। वहीं मृतका के परिजनों ने दहेज को लेकर हत्या किए जाने का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही पूरे मामले से पर्दा उठ सकेगा। फिलहाल परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें