Rewari News :: भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के बैनर तले पतंजलि योग समिति की बैठक 04 जनवरी को सुभाष पार्क में होगी :: दयानंद आर्य

भारत स्वाभिमान ट्रस्ट रेवाड़ी के जिला प्रभारी दयानन्द आर्य ने बताया कि पतंजलि योग समिति रेवाड़ी के पांचों संगठनों के पदाधिकारियो ने 25 से 28 दिसंबर तक परम पूज्य योगगुरु स्वामी रामदेव जी महाराज के सानिध्य में पतंजलि योग पीठ हरिद्वार में चार दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त किया। 


 रेवाड़ी जिले का नेतृत्व भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के जिला प्रभारी दयानन्द आर्य ने किया। दयानन्द आर्य के नेतृत्व में पतंजलि योग समिति रेवाड़ी के पांचों संगठनों के जिले और तहसील के 13 प्रभारियो ने पतंजलि योग पीठ हरिद्वार में परम पूज्य योगगुरु स्वामी रामदेव जी महाराज के सानिध्य में आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी प्रशिक्षण शिविर में योग और आयुर्वेद की बारीकियों का प्रशिक्षण प्राप्त किया। सभी ने योग ओर आयुर्वेद को रेवाड़ी जिले के हर घर तक पहुंचाने का संकल्प लिया। साथ साथ स्वदेशी जागरण और भारतीय शिक्षा बोर्ड की शिक्षा प्रणाली को जन जन तक पहुंचाएंगे ऐसा संकल्प भी लिया। योग कक्षाओं के विस्तार के साथ साथ सहयोग शिक्षक ओर मुख्य योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर भी लगाने का संकल्प लिया। 4 जनवरी रविवार को प्रातः 11 बजे भारत स्वाभिमान न्यास एवं पतंजलि योग समिति की मासिक बैठक सुभाष पार्क अग्रसैन चौक रेवाड़ी में की जाएगी। जिसमे आगे की रूपरेखा तैयार की जाएगी ।

इस शिविर में नरेश यादव जिला सहप्रभारी पतंजलि योग समिति रेवाड़ी, श्याम सुंदर जिला महामंत्री, विजयपाल, रामनिवास बेनीवाल, मनोज संगवाड़ी, विनोद कुमार, रविंदर कुमार, सुरेंद्र कुमार सोमदत्त आर्य, अशोक कुमार तहसील प्रभारियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरियाणा)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें