Video: बोरियो विधायक धनंजय सोरेन ने विधानसभा में उठाया मुद्दा, सरकारी योजना शिलान्यास में पदाधिकारी की मनमानी


ग्राम समाचार बोरियो, साहिबगंज। बोरियो विधानसभा क्षेत्र के झामुमो विधायक धनंजय सोरेन ने सोमवार को झारखंड विधानसभा में योजनाओं में पदाधिकारियों की मनमानी का गंभीर मुद्दा जोरदार तरीके से उठाया। उन्होंने कहा कि साहिबगंज जिला के तालझारी प्रखंड के मोती झरना पंचायत के बांस कोला गांव में विस्थापित परिवारों के लिए आवास निर्माण कराया जा रहा है, लेकिन इसमें सरकारी नियमों की खुलेआम अनदेखी की गई है।

विधायक ने सदन में बताया कि सरकारी संकल्प एवं अधिसूचना के अनुसार किसी भी सरकारी योजना के शिलान्यास तथा उद्घाटन में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति अनिवार्य होती है। इसके बावजूद संबंधित अधिकारियों ने इस आदेश का उल्लंघन करते हुए बिना शिलान्यास के ही निर्माण कार्य शुरू करा दिया, जो न केवल नियमों के विरुद्ध है बल्कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया का भी अपमान है।


सोरेन ने कहा कि जब अधिकारियों द्वारा मनमाने तरीके से योजनाएँ शुरू कर दी जाती हैं, तो जनप्रतिनिधि सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच सही रूप से प्रस्तुत करने में भी असमर्थ हो जाते हैं। यह न केवल जनप्रतिनिधियों की भूमिका को कमजोर करता है बल्कि सरकारी पारदर्शिता पर भी सवाल खड़ा करता है।

विधायक धनंजय सोरेन ने सदन के माध्यम से पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है और दोषी पदाधिकारियों पर कार्रवाई करने की अपील की है, ताकि भविष्य में इस तरह की मनमानी रोकने के लिए एक स्पष्ट और सख्त संदेश जा सके।


Share on Google Plus

Editor - विलियम मरांड़ी। 9905461511

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें