रेवाड़ी में राष्ट्रीय नवचेतना संगठन एवं रीति आई केयर हॉस्पिटल के संयुक्त सौजन्य से रविवार को विशाल नेत्र जांच शिविर का आयोजन। खोल हाउस में कैंप के सफल आयोजन को लेकर राँचे संगठन एवं अस्पताल प्रबंधन द्वारा साझा प्रैस वार्ता कर जानकारी दी गई।
रेवाड़ी शहर के खोल हाउस में रविवार 14 दिसंबर को विशाल नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में नाईवाली चौक स्थित सेंडपाइपर टूरिस्ट काम्पलेक्स में शुक्रवार को राष्ट्रीय नवचेतना मंच व रिति आईकेयर अस्पताल के संयुक्त सौजन्य से एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता रिति आई केयर अस्पताल के मेनेजिंग डायरेक्टर व नेत्र रोग विषेषज्ञ डा. विजय सागवान ने की व जन साधारण को आने वाली 14 दिसम्बर रविवार को खोल हाउस में लगने वाले विशाल नेत्र जांच की जानकारी दी।
प्रेस वार्ता कर उन्होंने कहा कि इस शिविर में लोगों को निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन (लेंस के साथ) उपलब्ध कराया जाएगा व अन्य जांच भी निःशुल्क की जाएगी। इस तरह के शिविर लगाकर क्षेत्र के जरूरतमंद मरीजों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। इस अवसर पर राष्ट्रीय नवचेतना मंच के संयोजक जननेता विजय सोमाणी ने कहा कि मौजूदा दौर में लोगों को आंखों से जुड़ी अनेकों समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हैै जिसमें मोतियाबिंद भी एक है जोकि शरीर में प्रोटीन के जमाव के कारण आंखों के लेंस का धुंधलापन है जिससे दृष्टि कम हो जाती है और अगर इलाज ना कराया जाए तो दृष्टि की हानि हो जाती है। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस नेत्र जांच शिविर का लाभ उठाए। इस मौके पर प्रो. अजय सपड़ा, स्वामी सुखानंद, विजय सिंह राणा सरपंच, मेडम गीता यादव, अन्नु सैनी, विनय यादव, सरदार गुरदेव सिंह सहित अनेेक लोग मौजूद रहे।


0 comments:
एक टिप्पणी भेजें