गोड्डा :ऑल टीचर्स एम्प्लॉयीज़ वेलफेयर एसोसिएशन (अटेवा) और नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (एनएमओपीएस) के आह्वान पर 25 नवंबर को दिल्ली के जंतर-मंतर में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर देशभर से पहुंचे कर्मचारियों ने व्यापक प्रदर्शन किया था। प्रदर्शन के बाद दिल्ली सरकार द्वारा एनएमओपीएस के पदाधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने से शिक्षकों में नाराजगी बढ़ गई है।
इसी कार्रवाई के विरोध में झारखंड ऑल टीचर्स ऑफ एजुकेशन फेडरेशन (झारोटेफ) की गोड्डा जिला इकाई ने सोमवार को विभिन्न विद्यालयों में विरोध प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने दर्ज एफआईआर की प्रतियों को फाड़कर एवं जलाकर सरकार के फैसले का कड़ा विरोध जताया।
जिलाध्यक्ष सुमन कुमार और जिला सचिव सुभाष चंद्र ने कहा कि शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से किए गए आंदोलन के नेताओं पर एफआईआर दर्ज करना निंदनीय है। उन्होंने इसे तत्काल निरस्त करने की मांग की और चेतावनी दी कि यदि कार्रवाई वापस नहीं ली गई तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा।
नेताओं ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली कर्मचारियों का वैध अधिकार है और इसे लागू कराने के लिए संघर्ष जारी रहेगा।
Editor - ग्राम समाचार गोड्डा
ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com
* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें