ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय, गोड्डा में बुधवार को एनसीसी कैडेट्स को "ए" सर्टिफिकेट प्रदान करने के लिए भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं, अभिभावकों, शिक्षकों तथा आमंत्रित अतिथियों की उपस्थिति रही। समारोह के मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी बैद्यनाथ उरांव थे। वहीं अति विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिला टुडू, बतौर विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा अधीक्षक दीपक कुमार, क्षेत्रीय शिक्षा अधिकारी श्री अनुराग, जिला खेल पदाधिकारी डॉ. प्राण महतो, विभिन्न खेल संघ सचिव सुरजीत झा, विद्यालय के प्राचार्य डॉ. विजय कुमार पासवान, ए.एन.ओ अजय कुमार राय, विद्यालय के मैनेजर आदित्य झा तथा सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ एवं शिक्षकेत्तर कर्मी मौजूद रहे। एसडीओ श्री उरांव को प्राचार्य डॉ. विजय कुमार पासवान ने, जिला शिक्षा पदाधिकारी को मीना मुर्मू, जिला शिक्षा अधीक्षक को सज्जाद आलम, जिला खेल पदाधिकारी को मिनसार आलम तथा विभिन्न खेल संघों के सचिव श्री झा को प्रिया भारती ने अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया।
समारोह में एनसीसी कैडेट्स को उनके अनुशासन, मेहनत और प्रशिक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ए सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को राष्ट्रभक्ति, अनुशासन, सामाजिक दायित्व और सेवा की भावना को जीवन में अपनाने का संदेश दिया। उन्होंने एनसीसी को युवाओं का सशक्त निर्माण करने वाली संस्था बताते हुए सभी को प्रोत्साहित किया। एनसीसी कैडेट्स के निर्देशन में प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत गीत, नृत्य और देशभक्ति से भरपूर प्रस्तुतियों ने उपस्थित दर्शकों को भावविभोर कर दिया।शिक्षक-शिक्षिकाओं में अनुज आनंद, बेंजामिन सोरेन, जितनी दासी, प्रतिमा कुमारी, नीलम कुमारी तथा शिक्षकेत्तर कर्मी कृष्णा कोइरी सहित विद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे। मंच संचालन डॉ. इम्तियाज आलम ने किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।


0 comments:
एक टिप्पणी भेजें