पंजाबी समाज (रजि.) रेवाड़ी द्वारा आगामी धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर आज पंजाबी भवन, रेवाड़ी में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। समाज के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और सभी को उनकी-उनकी जिम्मेदारी सौंप दी गईं, ताकि दोनों कार्यक्रमों की तैयारियां समय पर और सुचारू रूप से पूरी हो सकें।बैठक में यह बताया गया कि समाज द्वारा 18 जनवरी 2026 को तृतीय वार्षिक सुखमणि साहिब का पाठ श्रद्धा व मर्यादा के साथ आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम के अनुसार सुबह 8:30 बजे से 10:00 बजे तक सुखमणि साहिब का पाठ होगा, जिसकी सेवा भाई घनैया जी सेवा दल निभाएगा।इसके बाद सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक कीर्तन दरबार चलेगा, जिसमें गुरुग्राम से भाई जितेंद्र मदान कीर्तन की सेवा करेंगे। दोपहर 12:00 बजे शाह जी की पावन कथा होगी और उसके उपरांत लंगर प्रसाद वितरित किया जाएगा।इस धार्मिक आयोजन के लिए अलवर से शाह साहब के पधारने की पुष्टि भी की गई।बैठक में 25 जनवरी 2026 को होने वाले वैवाहिक परिचय सम्मेलन पर भी विस्तार से चर्चा की गई। समाज ने बताया कि सम्मेलन के लिए रजिस्ट्रेशन वर्तमान में जारी हैं, और सभी सदस्यों से आग्रह किया गया कि ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार करें, ताकि अधिक से अधिक परिवार इस अवसर का लाभ उठा सकें।
कार्यक्रम के दिन सभी पंजीकृत लड़कों व लड़कियों का मंच से क्रमवार परिचय कराया जाएगा, तथा समाज की ओर से सभी प्रतिभागियों एवं उनके परिवारजनों के लिए लंच की व्यवस्था की जाएगी।प्रधान सचिन मलिक ने कहा कि समाज की सबसे बड़ी ताकत उसकी एकता है। उन्होंने कहा कि “सभी सदस्यों ने जिस तत्परता से जिम्मेदारी स्वीकार की हैं, वह अत्यंत सराहनीय है। मैं समाज के प्रत्येक सदस्य से अपील करता हूँ कि अपने परिवार सहित सुखमणि साहिब के पाठ में अवश्य पधारें।
सचिव नरेंद्र बत्रा ने कहा कि दोनों कार्यक्रम समाज के सांस्कृतिक और सामाजिक मूल्यों को मजबूत बनाते हैं, और तैयारियां पूरी निष्ठा के साथ की जा रही हैं। प्रवक्ता डॉ नवीन अदलक्खा ने बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि बड़ी संख्या में उपस्थिति समाज की समर्पण भावना को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि एकजुट सहयोग से दोनों कार्यक्रम यादगार और सफल होंगे।


0 comments:
एक टिप्पणी भेजें