Bhagalpur News:12189 नव साक्षर महिलाओं ने दिया बुनियादी साक्षरता परीक्षा


ग्राम समाचार, भागलपुर। जिले में 12189 नव साक्षर महिला बुनियादी साक्षरता परीक्षा में शामिल हुई। उल्लेखनीय है कि जिले में 13160 महिलाओं को परीक्षा में सम्मिलित होने का लक्ष्य था। लक्ष्य के अनुरूप 12189 महिला साक्षरता परीक्षा में शामिल हुई। जिले के सभी प्रखंडों में रविवार को अक्षर आंचल योजना अंतर्गत नव साक्षर महिलाओं का बुनियादी साक्षरता परीक्षा 2025 का आयोजन किया गया। भागलपुर शहरी क्षेत्र समेत जिले के 157 साक्षरता केंद्रों पर 15 से 45 आयु वर्ग की 12189 महिला प्रशिक्षु ने परीक्षा में भागीदारी की। जिसमें महादलित समुदाय से 6136, दलित समुदाय से 1257 और अल्पसंख्यक समुदाय से 4796 परीक्षार्थी शामिल हुए। भागलपुर जिले में 13160 महिलाओं को परीक्षा में शामिल करने का लक्ष्य जन शिक्षा विभाग बिहार पटना ने दिया था। परीक्षा के सफल संचालन हेतु जिले के तीनों अनुमंडल स्तर पर टीम गठित किया गया था। जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा नवगछिया अनुमंडल के लिए डीपीओ अमरेंद्र कुमार पांडे, कहलगांव के लिए डीपीओ विनय कुमार सुमन और सदर अनुमंडल के लिए डीपीओ बबीता कुमारी को प्रतिनियुक्ति किया गया था। परीक्षा के आयोजन के लिए शिक्षा सेवक तालीमी मरकज अपने-अपने स्तर से पूरी तैयारी कर रखा था। राजकीय उर्दू मध्य विद्यालय के डॉक्टर अनवारूल हक अंसारी ने बताया के उनके केंद्र पर कल 60 नव साक्षर महिलाओं ने परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। नगर निगम के शिक्षा सेवक अमित कुमार सुबोध कुमार, सादकिन सिद्दीकी, दिलकश जावेद, आलिया ब्रजिश, शबनम खातून, फरजाना शाइस्ता, जुली कुमारी, रंजना भारती, फिरदौसी शाहीन, नूतन कुमारी भानु, ईशा कुमारी, मुकेश कुमार सहित सभी शिक्षा सेवक तालीमी मरकज का सहयोग सराहनीय रहा। परीक्षा रविवार को प्रातः 10:00 बजे से संध्या 4:00 बजे तक समाप्त हुई।

Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें