Rewari News :: गांव करावरा मानकपुर में धन्यवाद कार्यक्रम कर स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव का आभार जताया

नारनौल के बाबा खेतानाथ आयुर्वैदिक कॉलेज में सीटें बढ़ाने पर दक्षिणी हरियाणा में खुशी की लहर। रेवाड़ी के करावरा मानकपुर गांव में धन्यवाद कार्यक्रम कर स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव का आभार जताया।


हरियाणा के नारनौल स्थित बाबा खेतानाथ सरकारी आयुर्वेदिक कॉलेज एवं चिकित्सालय को 2025-26 सत्र के लिए राष्ट्रीय भारतीय चिकित्सा पद्धति आयोग ने 100 सीटों पर दाखिले की अनुमति दे दी है। यह कॉलेज राज्य का एकमात्र सरकारी आयुर्वेदिक कॉलेज है, जो 100 बेड का है। गत वर्ष कठोर मानकों के कारण एनसीआईएसएम ने कॉलेज को केवल 30 सीटों की ही स्वीकृति दी थी। इस वर्ष अप्रैल माह में स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने स्थानीय विधायक ओमप्रकाश यादव के सहयोग से कॉलेज के विकास की कमान संभाली। बाबा केदारनाथ मेडिकल कॉलेज में सीटें बढ़ाने के उपलक्ष में स्वास्थ्य मंत्री आरती राव के धन्यवाद स्वरूप रेवाड़ी के करावरा मानकपुर गांव में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। चेयरमैन राजकुमार कतोपुरी के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने स्वास्थ्य मंत्री आरती राव का आभार जताया और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर लड्डू बांटकर खुशी का इजहार किया। इस मौके पर चेयरमैन राजकुमार कतोपुरी ने कहा कि इससे ना केवल अहीरवाल में कोसली क्षेत्र अपितु समूचे दक्षिणी हरियाणा में खुशी की लहर है। उन्होंने एक दूसरे को मिठाई खिलाई और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह तथा बहन आरती सिंह राव का दिल से आभार जताया। 



इस अवसर पर राजकुमार चेयरमैन, जाटूसाना मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र यादव, सतीश प्रधान, सतीश सरपंच, पूर्व सरपंच प्रताप सिंह, मदन नंबरदार खेड़ा आलमपुर, सुरेश सरपंच आशियाकी, राज सिंह हवलदार, लाल योगेश जाटूसाना, खुशीराम नंबरदार रंजीत भोला महामंत्री, रणवीर ठेकेदार, रामफ़ल बूथ अध्यक्ष कुलदीप सेन, मदन मास्टर, धनसिंह, मनीष खेड़ा, डॉ जोगेंद्र, इंद्रजीत, रामकुमार, वेदपाल ठेकेदार, आनंद प्रकाश सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। 


आपको बता दें कि इस उपलब्धि से राज्य में आयुर्वेदिक शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा विस्तार होगा तथा विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं प्रशिक्षण के बेहतर अवसर मिलेंगे। यह सफलता राज्य सरकार, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और आयुष विभाग के संयुक्त प्रयासों का परिणाम है, जिसने कॉलेज को राज्य में आयुर्वेदिक चिकित्सा का प्रमुख केंद्र बना दिया है। यह कोर्स साढ़े चार साल साल का है। साथ ही एक साल की इंटर्नशिप भी करनी पड़ती है। बता दें कि नारनौल में आयुर्वेदिक कॉलेज के साथ मेडिकल कॉलेज में भी इसी वर्ष से दाखिले शुरू हो गए हैं।
Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरियाणा)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें